Youtube Shorts Video Viral Kaise Kare
हैलो फ्रेंड्स, आप सभी का हमारे ब्लॉग पर स्वागत है। दोस्तो आज के इस ब्लॉगपोस्ट Youtube shorts video viral kaise kare में हम आपको यूट्यूब के शॉर्ट विडियो को वायरल करने के ट्रिक और टिप्स बताएँगे। क्योंकि बहुत से लोग यूट्यूब के जरिये पैसे कमाना चाहते है लेकिन सही नॉलेज नहीं होने के कारण कोई भी विडियो वायरल नहीं होती। यदि आप भी अपनी यूट्यूब शॉर्ट्स को वायरल करना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
दोस्तो शायद आपको पता होगा की आज के समय में यूट्यूब, Shorts विडियो को बहुत ज्यादा प्रोमोट कर रहा है। अगर कोई भी विडियो यूट्यूब पर वायरल होकर अच्छे व्यू बना लेती है तो क्रिएटर को यूट्यूब की तरफ से फ़ंड मिलता है। ऐसे में बहुत से नए यूट्यूब क्रिएटर शॉर्ट्स विडियो बनाने लग गए है। लेकिन लंबे समय तक विडियो अपलोड करने के बाद भी रिज़ल्ट नहीं मिल पाने के कारण निराश हो जाते है।
यदि आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो आपको एक बार इस लेख को पूरा जरूर पढ्ना चाहिए। क्योंकि इसमे हमने बहुत रिसर्च करके जानकारी इकट्ठा की है। हमने यूट्यूब शॉर्ट्स विडियो क्रिएटर से बातचीत करके विडियो वायरल होने वाले कारण जाने है। जो अब हम आपके साथ शेयर करने वाले है।
Youtube shorts viral kaise kare
आपको बता दूँ की यूट्यूब की शॉर्ट्स विडियो वायरल करने में कई छीजे योगदान देती है। जिनका हमें विडियो अपलोड करते समय ध्यान रखना पड़ता है। यही कारण है की जो पुराने experienced youtuber है उनकी विडियो ज्यादा वायरल होती है। क्योंकि ये विडियो अपलोड करते समय जरूरी बातो को ध्यान में रखते है।
अब हम आपको बताएँगे की Experienced youtuber कौनसे जरूरी स्टेप्स को फॉलो करते है जिनसे इनकी विडियो तेजी से वायरल होती है।
1. एक टॉपिक चुने
यूट्यूब चैनल बनाने से पहे ही आपको डीसाइड करना है की आपको किस टॉपिक पर विडियो बनाना है। इसलिए सबसे पहले आपको Niche चुनना है और उसी से जुड़ी विडियो अपलोड करनी है। ऐसा करने से आपकी विडियो वायरल होने के चान्स बढ़ जाते है
यदि आप किसी एक विषय से जुड़े टॉपिक पर ही रेगुलर विडियो अपलोड करते है तो आपकी ओड़िएन्स आपकी विडियो पूरी देखेगी। क्योंकि आपकी ओड़िएन्स को उसी से रिलेटड जानकारी चाहिए। इससे फाइदा ये होगा की यूट्यूब की नजरों में आपकी इमेज अच्छी बनेंगी। जिससे आपकी विडियो ज्यादा से ज्यादा लोगो को सज्जेस्ट की जाएगी। इस तरह आप अपनी शॉर्ट्स विडियो को वायरल करवा सकते है।
2. विडियो को इंट्रेस्टिंग बनाएँ
फ्रेंड्स आपको विडियो बनाते समय इस बात का भी ध्यान रखना है की आपकी ओड़िएन्स बोर न हो। इसलिए आपको विडियो को थोड़ा इंट्रेस्टिंग बनाना है। आपको अपनी ओड़िएन्स की पसंद ना पसंद का पूरा ध्यान रखना है।
इसके लिए आपको अपने टॉपिक के बारे में अच्छे से सिम्पल शब्दो में समझाने की कोशिस करें। साथ ही विडियो में अच्छी एफफ़ेक्ट्स का इस्तेमाल करने के अलावा Extra विडियो क्लिप, म्यूजिक क्लिप का यूज करना है। आपने इंस्टा, एफ़बी पर आने वाली विडियो में देखा होगा की विडियो में एक्सट्रा शॉर्ट विडियो क्लिप एड की जाती है। जीससे व्यूअर्स विडियो से जुड़े रहते है। जो विडियो वायरल करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।
3. ट्रेंडिंग टॉपिक पर विडियो बनाएँ
यदि आप लंबे समय से यूट्यूब विडियो बना रहें है तो आपको भी शायद पता होगा की ट्रेंडिंग टॉपिक पर बनाई गयी विडियो के वायरल होने के चान्स ज्यादा रहते है। इसलिए आप भी अपने चैनल पर अपने विषय से जुड़े ट्रेंडिंग टॉपिक पर विडियो बनाए। इससे आपकी विडियो ज्यादा लोगो तक पहुँचने के चान्स रहते है। जिससे विडियो वायरल होती है।
आप ट्रेंडिंग टॉपिक देखने के लिए गूगल ट्रेंड्स का सहारा ले सकते है।
4. Tags का यूज करें
दोस्तो जिस तरह हम अपनी इंस्टा पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचाने के लिए tags का इस्तेमाल करते है उसी तरह Youtube Shorts विडियो को पब्लिश करते समय Tags का इस्तेमाल करना है।
अब शायद आप ये सोच रहें होंगे की इसमे tags लगाने का ऑप्शन तो आता ही नहीं तो आपको बता दूँ की आप डाइरैक्ट # लगाकर अपना tag दे सकते है। इसके अलावा आप गूगल प्ले स्टोर से एक एप्लिकेशन Youtube Studio डाउनलोड करनी है। इस एप को ओपन करके जब आप विडियो पब्लिश करेंगे तो डाइरैक्ट Tags लगाने का ऑप्शन मिल जाएगा।
Tags लगाने का फायदा ये होगा की आपकी विडियो उन लोगो तक पहुंचेगी जो आपके टॉपिक से रिलेटड सर्च करते है। जिसका लाभ आप tags ले सकते है। आप अपने कंटैंट से रिलेटड Tags का इस्तेमाल करें और ध्यान रखे की #Short का इस्तेमाल जरूर करें। इससे आपकी विडियो शॉर्ट फीचर में दिखाई जाएगी।
5. Consistency बनाएँ रखें
यूट्यूब शॉर्ट्स विडियो वायरल करवाने के लिए Consistency बनाएँ रखना बहुत जरूरी है। Consistency से अभिप्राय है की आप डेलि विडियो पब्लिश करने का एक निश्चित समय डिसाइड कर लें। आप जब भी नयी विडियो अपलोड करें तो इसी समय करें। इससे आपकी विडियो के वायरल होने के चान्स बढ़ जाते है।
6. विडियो को शॉर्ट बनाएँ
जो लोग यूट्यूब पर नए आयें है और shorts video channel शुरू किया है तो आपको इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखना है की आप विडियो ज्यादा से ज्यादा शॉर्ट बनाएँ। मतलब की विडियो लगभग 30 सेकंड तक की ही बनाएँ।
क्योंकि शुरुआती दिनों मे आपके व्यूअर्स कम होते है जो आपकी विडियो पूरा नहीं देखते। इससे आपका इम्प्रैशन खराब होता है। जैसे मान ले आपने 50 सेकंड का विडियो बनाकर अपलोड किया है। जब इस विडियो को कोई 15 सेकंड तक देखकर चला जाएगा तो आपकी विडियो के वायरल होने के चान्स बहुत कम हो जाते है। इसलिए जरूरी है की अपने शुरुआती दिनों में विडियो टाइमिंग का विशेष ध्यान रखें। ताकि व्यूअर्स बोर न हो और विडियो पूरी देखे।
7. Discription और Tittle अट्रेक्टिव लिखे
दोस्तो आपको बता दूँ की यूट्यूब विडियो के लिए Title, Discription और thumbnail महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। इससे आपकी विडियो का SEO होता है। अगर इसे अच्छे से ओप्टेमाइज़ नहीं किया जाये तो विडियो वायरल होने का चांस कम हो जाता है।
लेकिन यूट्यूब शॉर्ट्स में केवल title और Discription महत्वपूर्ण है, thumbnail नहीं। इसलिए अपनी विडियो का टाइटल अट्रेक्टिव लिखे।
8. Vertical Format (1:1 या 9:16) में विडियो बनाएँ
आपको विडियो बनाने या एडिट करने से पहले इस बात का पूरा ध्यान रखना है। आपको केवल 1:1 या 9:16 के फॉर्मेट में ही विडियो बनानी है। ऐसा करने पर ही आपकी विडियो यूट्यूब शॉर्ट फीचर में आती है। अगर आप 30 सेकंड का विडियो किसी ओर फॉर्मेट में बनाकर अपलोड करते है तो शॉर्ट विडियो नहीं मानी जाएगी।
इसलिए शॉर्ट्स विडियो वायरल करने के लिए विडियो फॉर्मेट का पूरा ध्यान रखें।
ऊपर बताए गए सभी तरीको से आप यूट्यूब विडियो वायरल कर सकते है। इसके अलावा यदि आप वास्तव में यूट्यूब पर अपना कैरियर बनाना चाहते है तो रेगुलर बेहतरीन क्वालिटी का यूनिक कंटैंट अपलोड करें। इससे ऑटोमैटिक आपका चैनल थोड़े समय में ग्रो होने लगेगा। आप 1 महीने बाद ही निराश होकर यूट्यूब पर विडियो देखकर नया चैनल बनाकर कामयाब होना चाहते है तो नहीं हो सकते। सक्सेसफुल होने के लिए टाइम देना पड़ेगा और सबसे जरूरी धेर्य रखना होगा।
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Youtube Shorts Video Viral Kaise Kare के बारे में जानकारी दी है। इस लेख में शॉर्ट्स विडियो वायरल करने के बेहतरीन तरीके बताए गए है। जिनहे फॉलो करके आप भी अपनी यूट्यूब शॉर्ट्स विडियो को वायरल कर सकते है।
आशा है की आपको आज का यह लेख पसंद आया होगा। यदि इस लेख में दी गयी जानकारी पसंद आई हो तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।
0 Comments