Youtube se Paise Kaise Kamaye | यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं

Published by Pawan Singh on

Youtube se Paise Kaise Kamaye : नमस्कार दोस्तो, इंटरनेट पर पैसे कमाने के बहुत सारे पॉपुलर तरीके मौजूद है। जिनकी मदद से लाखों लोग काफी अच्छा पैसा कमा रहे है। इंटरनेट पर पैसे कमाने के सबसे दो पॉपुलर तरीके ब्लॉगिंग और यूट्यूब है। भारत के साथ साथ पूरी दुनियाँमें लाखों Youtuber है जो Youtube से लाखों रुपए कमाने के साथ में अनेक लोगों को रोजगार भी दे रखा है।

आज हम आपको यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए जाते है इसके बारे में विस्तार से बताने वाले है। आप इन तरीको का इस्तेमाल करके अपने यूट्यूब चैनल से बहुत अच्छा पैसा कमा पाएंगे। Youtube के अलावा भी इंटरनेट पर अनेक Paise Kamane Wala App  है, इनसे भी आप लाखों रुपए कमा सकते है।

यूट्यूब चैनल से पैसे कैसे कमाएं | Youtube se Paise Kaise Kamaye

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपके पास में एक यूट्यूब चैनल का होना सबसे जरूरी है। अगर आपके पास में यूट्यूब चैनल नहीं है तो सबसे पहले आपको अपना यूट्यूब चैनल बनाना होगा। आप अपना यूट्यूब चैनल बनाना चाहते है तो इसके लिए आपके पास सिर्फ एक जीमेल आईडी होना जरूरी है।

यूट्यूब चैनल कैसे बनाए | Youtube Channel Kaise Banaye

  1. सबसे पहले आपको यूट्यूब की Official Website यां Youtube App पर जाना है।
  2. इसके बाद आपने अपनी ईमेल आईडी से लॉग इन कर लेना है।
  3. इसके बाद आपने यूट्यूब चैनल क्रिएट करना है। आप यूट्यूब चैनल का छोटा और युनीक रखना है।
  4. इसके बाद आपने अपने चैनल की प्रोफ़ाइल फोटो, बैनर इमेज बनाकर लगा लेनी है।
  5. इसके साथ ही आप अपने यूट्यूब चैनल पर Description और अपने Social Media की जानकारी भी डाल देनी है।
  6. अब आपका यूट्यूब चैनल बनकर तैयार हो गया है। इसके बाद आपने अपने चैनल पर विडियो कंटैंट डालना है और अपने चैनल पर Subscriber बढ़ाने है।

यूट्यूब चैनल से पैसे कमाने के तरीके | Youtube Channel se Paise Kamane ke Tarike

अब मैं आपको यूट्यूब चैनल से पैसे कमाने के अलग अलग तरीके बताने वाला हूँ। आप इन तरीकों का इस्तेमाल करके काफी अच्छी कमाई कर सकते है। तो चलिये Youtube से पैसे कमाने के कुछ पॉपुलर तरीके कौनसे है यह जान लेते है।

Google Adsens की एड लगाकर यूट्यूब से पैसे कमाएं

यूट्यूब चैनल से पैसे कमाने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले तरीकों में Google Adsense का नाम पहले नंबर पर शामिल है। इसमें आप अपने चैनल को गूगल एडसेंस की एड को अपने दर्शको को दिखाकर पैसे कमा सकते है।

गूगल एडसेंस से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले गूगल एडसेंस का अपने यूट्यूब चैनल पर अप्रूव लेना होगा। गूगल एडसेंस का अप्रूव लेने के लिए आपको अपने चैनल पर 1000 Subscriber और 4000 घंटो का वॉच टाइम एक साल [365 दिन के पीरियड] में पूरा करना होता है।

जब आपके चैनल पर 1000 Subscriber और 4000 घंटे Watch Time पूरा हो जाता है तो आप अपने यूट्यूब चैनल को Google Adsense के Approve के लिए डाल सकते है। इसके बाद गूगल एडसेंस आ[के चैनल को सही तरीके से चेक करके आपको एडसेंस का अप्रूव दे देगा। एडसेंस का अप्रूव लेने के लिए आपको Youtube की Privacy Policy को Follow करना होगा और अपना खुद का कंटैंट तैयार करना होगा।

जब आपको गूगल एडसेंस का अप्रूव मिल जाता है तो आपने अपनी यूट्यूब विडियो पर एड लगा देनी है। अब जब भी कोई यूजर आपकी यूट्यूब विडियो को देखता है तो उसको आपकी विडियो के बीच में Google Adsens की तरफ से एड दिखाई देगी। इन एड पर क्लिक करने पर आपको उसकी CPC के हिसाब से पैसा मिलेगा।

इस प्रकार आप अपने यूट्यूब चैनल से गूगल एडसेंस की एड को लगाकर काफी अच्छी कमाई कर सकते है। ज़्यादातर Youtuber Google Adsense की मदद से ही अपनी कमाई कर रहे है।

गूगल एडसेंस से ज्यादा कमाई करने के कुछ टॉपिक –

  1. क्रिप्टोकरेंसी
  2. शेयर मार्केट 
  3. टेक्नॉलजी 
  4. ऑनलाइन पैसे कमाएं 
  5. सोश्ल मीडिया मार्केटिंग 
  6. Finance 
  7. Education Content
  8. Fashion & Clothing

स्पोंसरशिप से यूट्यूब चैनल से पैसे कमाएं –

स्पोंसरशिप एक बहुत बढ़िया तरीका है जिनका इस्तेमाल करके आप अपने यूट्यूब चैनल से बहुत कमाई कर सकते है। इसके अंदर आपने अपने यूट्यूब चैनल की विडियो में किसी प्रॉडक्ट, सॉफ्टवेयर, एप्प को प्रोमोट करना है। आपने देखा होगा की ज़्यादातर चैनल में बहुत सारे यूट्यूबर अपनी विडियो में किसी न किसी प्रॉडक्ट को प्रोमोट जरूर करते है।

इन प्रॉडक्ट को यूट्यूब विडियो में प्रोमोट करने के लिए कंपनी इनको काफी अच्छा पैसा देती है। जैसे कोई रिवियू वाले यूट्यूब चैनल पर कोई मोबाइल कंपनी अपने मोबाइल की पॉज़िटिव बाते बताने के लिए यूट्यूबर को पैसा देती है। इसी प्रकार आप अपने चैनल पर भी अच्छे प्रॉडक्ट की स्पोंसरशिप लेकर अच्छी कमाई कर सकते है।

आप महीने में दो से 3 स्पोंसरशिप की मदद से ही इतनी कमाई कर सकते है जितनी यूट्यूब चैनल पर गूगल एडसेंस की एड लगाकर पूरे महीने में भी नहीं होगी। इसी कारण ज़्यादातर यूट्यूबर स्पोंसर कंटैंट को ज्यादा प्रोमोट करने में लगे हुए है।

Affiliate Marketing करके –

Affiliate Marketing करके भी आप अपने यूट्यूब चैनल से बहुत ज्यादा कमाई कर सकते है। Affiliate Marketing के अंदर आप अपनी यूट्यूब विडियो में किसी प्रॉडक्ट को खरीदने के लिए कह सकते है। आप यूट्यूब विडियो की Description में अपना Affiliate Link Share कर सकते है। अगर कोई प्रॉडक्ट आपके लिंक से खरीदता है तो आपको उसके बदले में कमीशन मिलेगा।

ज़्यादातर रिवियू चैनल में आप अच्छी Affiliate Marketing कर सकते है। आज के समय में Amazon Affiliate सबसे बढ़िया प्लैटफ़ार्म है जहां से आप अपना Affiliate Account बनाकर प्रॉडक्ट के Affiliate Link को शेयर करके अच्छी कमाई कर सकते है।

निष्कर्ष –

दोस्तो मैंने आपके साथ में आज Youtube se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में डिटेल्स में जानकारी दी है। अगर आप भी एक यूट्यूबर है तो इन तरीकों का इस्तेमाल अपने यूट्यूब चैनल पर कर सकते है। इन तरीकों की मदद से आप अपने यूट्यूब चैनल की अच्छी ख़ासी कमाई बढ़ा सकते है। इसके अलावा भी यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीकों में ई बुक सेल करना, Premium Content देना, Live Stream करके पैसे कमाने के तरीके भी है। इन तरीकों से भी यूट्यूब चैनल पर बहुत अच्छी कमाई कर सकते है।

अगर आपको हमारा आज का यूट्यूब चैनल से पैसे कैसे कमाएं आर्टिक्ल पसंद आया है तो कमेंट में बताना न भूलें। इसके साथ ही आप हमारे आर्टिक्ल को अपने दोस्तों के साथ में शेयर भी कर दें।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *