VI Sim me Free Data Kaise Paye 2023 का बेहतरीन तरीका

Published by Editorial Team on

दोस्तो आज का यह आर्टिकल वोडाफ़ोन आइडिया यूजर्स के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है, क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको Vi sim me Free Data Kaise Paye के बारे में जानकारी देंगे। Vi हर महीने अपने कस्टमर को Extra 2 Gb फ्री डाटा देता है। जिसे आप अपने रीचार्ज खतम होने पर यूज कर सकते है। इसकी वैलडीटी base plan तक होती है।

Vi के डाटा डिलाइट ऑफर के तहत आप दो बार 1gb, 1gb डाटा फ्री में यूज कर सकते है।

यदि आप भी Vi यूजर्स है और फ्री में डाटा लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़े। क्योंकि इसमे आपको Vodafone me free data kaise paye का पूरा प्रोसेस समझाया गया है।

Vi sim me free data kaise paye

दोस्तो जैसा की हम सभी जानते है की वोडाफ़ोन, आइडिया अब एक ही कंपनी है। जिसे Vi का नाम दिया गया है। vi अब अपने ग्राहको को जोड़े रखने के लिए नई नई स्कीम देती है। जैसे नई सिम लेने पर गिफ्ट या फिर फ्री में एक्सट्रा डाटा आदि।

लेकिन ज़्यादातर यूजर्स को इन स्कीम की जानकारी नहीं रहती, इसलिए मैं आज का यह आर्टिकल लिख रहा हूँ।

Vi me free net पाने के मुख्य रूप से दो तरीके है।

  1. Vi App की मदद से
  2. Vi free data code use करके

यह भी पढ़े- फोन कॉल आने पर फ्लैश लाइट जले इसकी सेटिंग कैसे करे?

Vi App से Vi me Free Data Kaise le 2023

Vi App की मदद से आप वोडाफ़ोन में फ्री 2gb/monthly नेट क्लैम कर सकते है। इसके लिए आपको नीचे बताए स्टेप देखने होंगे-

Step.1 Vi App Download

फ्री नेट यूज करने के लिए सबसे पहले आपको Vi Apk download करना होगा।

गूगल play store से आप Vi official app download कर सकते है।

Step.2 Create Account

Vi एप्लिकेशन डाउनलोड करने के बाद आपको इसमे अपना अकाउंट बनाना है।

Vi App me account kaise banaye :- अकाउंट बनाने के लिए आपको एप्लिकेशन ओपन करनी है। इसके बाद अपनी डीटेल – नाम, वोडाफ़ोन नंबर दर्ज करना है।

Step.3 Collect free data

वीआई एप्प में अपना अकाउंट बनाने के बाद एप को ओपन करना है।

अब vi free data collect करने के लिए होम पेज पर ही Get 1 gb data का ऑप्शन मिल जाएगा, इसके आगे claim का ऑप्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करके आप वोडाफ़ोन में फ्री डाटा ले सकते है। आप महीने में दो बार 1gb, 1gb करके 2gb फ्री डाटा क्लैम कर सकते है।

यह भी पढ़े- Instagram से किसी का भी नंबर कैसे निकाले 2023

Vi Free Data Code से Vi sim me free data kaise le

दोस्तो अगर आपका मोबाइल स्पेस कम है या फिर बिना vi app download किए वोडाफ़ोन में फ्री डाटा लेना चाहते है तो Vi फ्री डाटा कोड से ले सकते है। इसके लिए आपको नीचे बताए स्टेप फॉलो करने होंगे-

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Vi free 2gb data code – 121249 डायल करना होगा।
  • इसके बाद सामने से आपको बताया जाएगा की आप फ्री डाटा लेने के लिए eligible है या फिर नहीं? अगर आप eligible है तो आपको बताया जाएगा।
  • अब आपको स्पेशल नंबर प्रैस करने को बोला जाएगा। जो भी नंबर बताया जाये उसे लगा दें। इसके बाद आपको 1 gb डाटा मिल जाएगा, जिसकी जानकारी मैसेज के जरिये आपको दी जाएगी।

इस तरह आप Vi free data code ka use करके बड़ी आसानी से 2023 में vi सिम में monthly 2gb free data क्लैम कर सकते है।

Note:- [ध्यान रहे की ये डाटा आपको केवल vi sim में monthly recharge होने पर ही मिलेगा, बिना रीचार्ज के नहीं।]

निष्कर्ष

आशा करते है की इस लेख Vi sim me free data kaise paye में दी गई जानकारी आपके लिए फायदेमंद होगी। अगर आप Vodafone me free net lene में सक्सेसफुल हुये है तो इस आर्टिकल को सोश्ल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। ताकि सभी Vi कस्टमर इस बेहतरीन स्कीम का लाभ ले सके।

इसके अलावा अगर आपको Vi me free data kaise le से जुड़ी किसी भी तरह की दिक्कत आ रही है तो कमेंट करें। हमारी टीम द्वारा आपकी हेल्प की जाएगी।

यह भी पढ़े- Top 10+ Photo Edit Karne Wala App – फोटो एडिट करने वाला ऐप्स डाउनलोड


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *