Tesla Kaha ki Company Hai | टेस्ला का मालिक कौन है

Published by Editorial Team on

Rate this post

हैलो फ्रेंड्स, आप सभी का हमारे ब्लॉग Bloggingfm पर स्वागत है। आज के इस ब्लॉगपोस्ट Tesla Kaha ki Company Hai में हम टेस्ला कंपनी के बारे में जानेंगे। अगर आप भी टेस्ला कंपनी के बारे में जानना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पूरा पढ़ना। इस लेख को पढ़कर आप जानेंगे की tesla kis desh ki company hai और Tesla ka malik kaun hai.

आज के समय में टेस्ला बहुत चर्चा का विषय बना हुआ है। क्योंकि टेस्ला विदेशी कंपनी है लेकिन इसने अब भारत में भी अपना कारोबार बढ़ाना स्टार्ट कर दिया है। tesla ने भारत में अपनी कंपनी को Tesla India Motors and Energy Pvt Ltd के नाम से रजिस्टर करवाया है।

ऐसे में बहुत से भारतीय नहीं जानते कि टेस्ला कहाँ की कंपनी है? और टेस्ला का मालिक कौन है। इसलिए आज हम टेस्ला के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी इस लेख में बताने वाले है।

Tesla company kya hai

Tesla एक इलैक्ट्रिक कर निर्माता कंपनी है। जिसका मुख्य रूप से संचालन Elon musk द्वारा किया जाता है। टेस्ला की प्रसिद्दि के पीछे एलोन मस्क का ही हाथ है। टेस्ला नयी नयी टेक्नॉलॉजी के कारण भी जानी जाती है।

Tesla दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स वाहन निर्माता कंपनी में से एक है।

यह भी पढ़े- Flipkart Kaha ki Company Hai

Tesla kis desh ki company hai

टेस्ला एक अमेरिकन कंपनी है। जो इलैक्ट्रिक कार और वहीकल बनाने वाली कंपनी है। आने वाले समय में टेस्ला आटोमोबाइल इंडस्ट्री में क्रांति लाने वाली है। क्योंकि यह नयी टेक्नॉलॉजी और भविष्य में बदलाव लाने वाली तकनीक पर काम कर रही है। अमेरिका हमेशा से ही टेक्नॉलॉजी के खेतर में सदैव आगे रहा है, इसका मुक़ाबला करना मुश्किल है। इसका अंदाजा आप टेस्ला कार के फीचर्स को देखकर भी लगा सकते है।

टेस्ला कंपनी की शुरुआत 1 जुलाई 2003 में की गयी थी उस समय इसे Tesla moters के नाम से जाना जाता था। यह इलैक्ट्रिक कार और वहीकल बनाने के साथ साथ Energy production और इसके storge का भी कार्य करती है।

टेस्ला का मुख्यालय (Headquarter) अमेरिका के Palo Alto, California में स्थित है

यह भी पढ़े- Instagram se Paise Kaise Kamaye in Hindi

Tesla ka malik kaun hai

टेस्ला के मालिक Elon musk है। इनके नाम से तो कोई भी व्यक्ति अज्ञात नहीं, ये आज के समय में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में भी जाने जाते है। Elon musk एक प्रसिद्द उदद्योगपति है। प्रसिद कंपनी Spacex और Solarcity के संस्थापक भी एलोन मस्क है।

Elon musk के पास टेस्ला कंपनी का मालिकाना हक है। इनके हक में टेस्ला के तकरीबन 20.7% शेयर आते है। इसके अलावा Baillie Gifford & Co. कुल 7.6% शेयर के साथ, इस कंपनी के दूसरे सबसे बड़े हिस्सेदार है।

टेस्ला कंपनी की स्थापना वर्ष 2003 में मार्टिन एबरहार्ड मार्क टेनपिनिन के द्वारा सयुंक्त राज्य अमेरिका कैलिफोर्निया में की गयी थी। लेकिन फ़ंड देने वालों में एलोन मस्क मुख्य थे। इसी कारण इन्हे कंपनी का सहसंस्थापक बनाया गया था।

यह भी पढ़े – Oneplus Kaha ki Company Hai

Tesla ke ceo kaun hai

टेस्ला कंपनी के वर्तमान सीईओ Elon musk ही है। एलोन मस्क 2008 से टेस्ला के सीईओ पद को संभाल रहे है।

टेस्ला कंपनी की Chairwoman- Robyn Denholm है।

निष्कर्ष – Conclusion

दोस्तो आज के इस ब्लॉगपोस्ट Tesla kaha ki company hai में आपने टेस्ला कंपनी से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में जाना। इस लेख को पढ़ने के बाद आप जान गए होंगे की टेस्ला का मालिक कौन है और टेस्ला किस देश की कंपनी है.

उम्मीद है की आपको आज का यह लेख पसंद आया होगा। यदि जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरूर बताए। इसके अलावा आप इस लेख को सोश्ल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ शेयर भी कर सकते है। ताकि उन्हे भी टेस्ला इलैक्ट्रिक कार के बारे में जानकारी मिले।

यदि आपको इससे जुड़े या फिर किसी ओर विषय के बारे में जानकारी चाहिए तो हमे कमेंट करके पूछ सकते है।

Thanku friends

प्रश्न.1 Tesla किस देश की कंपनी है?

उतर- टेस्ला अमेरिका की कंपनी है।

प्रश्न.2 टेस्ला का मालिक कौन है?

उतर- टेस्ला कंपनी के मालिक एलोन मस्क है।

प्रश्न.3 Tesla की स्थापना कब हुई थी?

उतर- टेस्ला कंपनी की स्थापना 1 जुलाई 2003 में कैलिफोर्निया, अमेरिका में की गई थी।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *