Photo Jodne Wala App Download | दो फोटो बनाने वाला ऐप्स

Published by Pawan Singh on

दोस्तो आज के समय में हम काफी बार अपनी अलग अलग फोटो को एक साथ जोड़ना चाहते है। हमारी कई फोटो को एक साथ में जोड़ने के लिए अनेक प्रकार के एप्प की जरूरत होती है। फोटो को जोड़ने के लिए सबसे ज्यादा फोटो जोड़ने वाला ऐप्स डाउनलोड ( Photo Jodne Wala App Download ) किए जाते है। इन दो फोटो जोड़ने वाला ऐप्स डाउनलोड करते समय हमारे मोबाइल में कुछ इस प्रकार के एप्प भी गलती से इन्स्टाल हो जाते है, जिनसे हमारे मोबाइल के डाटा का एक्सैस उन एप्प के पास में चला जाता है।

आप अपने मोबाइल के डाटा को गलत हाथों में जाने से बचाने के लिए हमेशा बढ़िया एप्प का ही इस्तेमाल करें। अगर आपको बढ़िया फोटो जोड़ने वाला ऐप्स डाउनलोड करना है तो आप हमारी दी गयी इस लिस्ट को देख सकते है। हमने यहाँ पर उन सभी एप्प के बारे में बताया है जिनसे आप फोटो जोड़ सकते है।

तो आप दो फोटो जोड़ने वाला ऐप्स डाउनलोड से जुड़ी सारी जानकारी चाहते है तो आर्टिक्ल को आप शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़ें। ताकि आपको इसके बारे में सारी जानकारी मिल सके।

जरूर पढ़ें : फोन पे से ट्रेन का टिकट कैसे बुक करें?

Photo Collage Maker – Photo Editor & Photo Collage

दोस्तो अगर आप भी अपनी दो फोटो को जोड़ने के लिए कोई बढ़िया एप ढूंढ रहे है तो आपको बता दें की फोटो कॉलेज मेकर आपके लिए फोटो जोड़ने के लिए सबसे बढ़िया एप्प हो सकता है। इस एप्प की मदद से आप अपनी अलग अलग फोटो को जोड़कर उसका एक ही कॉलेज बना सकते है।

इस एप्प को आप गूगल के प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। फोटो जोड़ने के लिए Photo Collage Maker App का इस्तेमाल काफी सारे लोग करते है क्योंकि इसका इस्तेमाल करना बहुत ज्यादा आसान है।

इस एप्प के गूगल प्ले स्टोर पर पाँच लाख से भी ज्यादा इन्स्टाल हो चुके है और एप्प को 3.8 स्टार की एक बहुत बढ़िया रेटिंग 10 हजार से भी ज्यादा लोगों ने दी है।

आप इस फोटो को जोड़ने वाले एप्प मेँ वन क्लिक मेँ बैकग्राउंड को हटकर उसकी जगह कोई और फोटो लगा सकते है। आपको अपनी कोई भी फोटो बिना बैकग्राउंड के चाहिए तो आप उस फोटो का इस एप्प मेँ जाकर बैकग्राउंड हटकर उसे png मेँ सेव करके रख सकते है।

जरूर पढ़ें : जियो फोन में फ्री रिचार्ज कैसे करें

Photo Jodne Wala App – Photo Joint Maker Apps

इस लिस्ट के अंदर फोटो जोड़ने वाले एप्प के अंदर अगला नाम Photo Joint Maker Apps का शामिल है। इस एप्प के अंदर भी आपको काफी सारे अलग अलग कलर के बैकग्राउंड और उसके अंदर फोटो जोड़ने के फीचर मिलते है।

आप इसमें अपनी एक से अधिक फोटो को जोड़ सकते है। इसके अंदर आप अपनी अलग अलग फोटो का एक ग्रुप भी बना सकते है। इसके अंदर आप फेन्सी फेन्सी बोर्डर को एड कर सकते है।

इस फोटो जोड़ने वाला ऐप्स को आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर अपने मोबाइल के अंदर इन्स्टाल कर सकते है। इस एप्प को प्ले स्टोर पर 50 हजार से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।

जरूर पढ़ें : Ludo se Paise Kaise Kamaye

Frame –

फोटो जोड़ने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सबसे बढ़िया एप्प फ्रेम के बारे में तो हर कोई जानता ही है। इस एप्प में आप अलग अलग फ्रेम में अपनी अलग अलग फोटो को जोड़ सकते है। इस एप्प का इस्तेमाल करना बहुत ही ज्यादा आसान है।

इस एप्प में आप अपने हिसाब से जोड़ने वाली फोटो को इफैक्ट दे सकते है उसके अंदर किसी भी प्रकार से कोई भी रिज्यूलेशन में सेव कर सकते है। इस एप्प के गूगल प्ले स्टोर पर 10 मिलियन से भी ज्यादा इन्स्टाल हो चुके है तथा इस एप्प को 3.8 स्टार की एक काफी बढ़िया रेटिंग प्ले स्टोर पर 25 हजार से भी ज्यादा लोगों ने दी है।

अगर आप भी अपनी दो फोटो यां दो से अधिक फोटो इसके अंदर जोड़ना चाहते है तो आपके लिए फ्रेम एप्प बहुत बढ़िया रहेगा। इस एप्प को आप आज ही प्ले स्टोर पर जाकर फोटो जोड़ने वाला बढ़िया एप्प लिखकर सर्च करके डाउनलोड कर सकते है।

जरूर पढ़ें : Mahila Ghar Baithe Kaise Paise Kamaye

Photo Mixer – फोटो मिलाएं, दो फोटो मिलाएं –

दोस्तो इंटरनेट पर फोटो मिलाये एप्प का काफी ज्यादा इस्तेमाल दो फोटो को जोड़ने के लिए किया जाता है। इस एप्प को आप फोटो जोड़ने वाला ऐप्स के रूप में इस्तेमाल कर सकते है। इस एप्प ले अंदर आप ऑटो कट की मदद से अपनी पसंद से बहुत बढ़िया फोटो बना सकते है।

इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर पर 1 मिलियन से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है। वही इस एप्प में रेटिंग की बात की जाए तो 4.8 स्टार की एक सुपर डुपर रेटिंग 12 हजार से भी ज्यादा लोगों के द्वारा दी गयी है।

इस फोटो जोड़ने वाला ऐप्स की मदद से आप कोई भी अपनी फोटो जोड़ना चाहते है तो सबसे पहले आपको इस फोटो जोड़ने के एप्प को अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से जाकर इन्स्टाल कर लेना है।

इन्स्टाल करने के बाद आप जिन दो फोटो को जोड़ना चाहते है उन फोटो को कट करके इस एप्प में जाकर एक साथ रखकर जोड़ सकते है। इसके बाद आप अपनी इस जोड़ी हुई फोटो को सेव कर सकते है। मुझे यह फोटो जोड़ने वाला एप्प काफी ज्यादा पसंद है।

जरूर पढ़ें : गूगल पे से बिजली बिल कैसे भरे

Photo blender –

Photo Jodne Wala App की इस कड़ी में अगला नंबर आता है फोटो ब्लेंडर का जिसका इस्तेमाल करके आप फोटो ब्लेन्ड कर सकते है। इस एप्प के अंदर आप दो फोटो को आसानी से मिक्स कर सकते है। आज के समय में बहुत सारे लोगों के बीच में इस प्रकार के फोटो जोड़ने वाले एप्प पोपुलर हो रहे है जिनमें से एक यह एप्प भी है।

इस एप्प की मदद से आप फोटो जोड़ना चाहते है तो इसको आप प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इन्स्टाल कर लें। इस एप्प के गूगल प्ले स्टोर पर लगभग 5 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड और 31 हजार एसडबल्यू भी ज्यादा 3.5 स्टार की औसत रेटिंग रिवियू है।

इस एप्प में आपको अलग अलग कॉलाज बनाने वाले फ्रेम मिलते है जिनके इस्तेमाल से आप 2 यान 2 से अधिक फोटो को इस एप्प में जोड़ सकते है। इस एप्प की मदद से आप अपनी फोटो के अंदर काफी सारे फ़िल्टर का इस्तेमाल कर सकते है। आप अपनी फोटो को इस एप्प की मदद से 3D Mirror Effects भी दे सकते है।

इस एप्प को आप बिलकुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते है। दोस्तो इस्तेमाल करके जरूर बताना की यह फोटो एडिट करने वाले एप्प का कौनसा फीचर आपको सबसे ज्यादा पसंद आया है।

जरूर पढ़ें : फोन पे अकाउंट कैसे बनाए

निष्कर्ष –

दोस्तो मुझे उम्मीद है की आपको इस आर्टिक्ल के अंदर फोटो जोड़ने वाला ऐप्स के बारे में पता चल गया होगा। आप इन Photo Jodne Wala App की मदद से कोई भी दो फोटो को आसानी से एक साथ जोड़ सकते है। यहाँ हमने आपके साथ में उन पाँच सबसे पॉपुलर फोटो जोड़ने वाले एप्प की जानकारी दी है जिनका अधिकतर लोग इस्तेमाल कर रहे है और उसकी मदद से उनकी अलग अलग फोटो एक ही फ्रेम में जुड़ जाती है।

इसके अलावा भी प्ले स्टोर पर काफी सारे ऐसे और भी एप्प मौजूद है जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी फोटो को अच्छे तरीके से जोड़ सकते है। अगर आपको किसी और एप्प के बारे में जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट में जरूर बताएं

जरूर पढ़ें : घर बैठे ऑनलाइन गैस सिलेंडर बूक कैसे करें

Categories: Uncategorized

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *