Phonepe se Train Ticket Kaise Book Kare | फोन पे से ट्रेन का टिकट कैसे बुक करें?
नमस्कार दोस्तो, आजकल हम सभी ट्रेन का टिकट बुक करने के लिए लंबी लंबी लाइन में लगते है। परंतु आपको पता है आज जमाना डिजिटल हो चुका है आपको अपनी ट्रेन की टिकट बुक करने के लिए रेल्वे स्टेशन जाकर लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करने की कोई जरूरत नहीं है। अब आप घर बैठे बैठे ऑनलाइन ही अपने मोबाइल से टिकट बुक कर सकते है। आज हम आपको Phonepe se Train Ticket Kaise Book Kare इसके बारे में विस्तार से बताने वाले है।
फोन पे आपको ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करने पर कुछ कैशबैक और रिवार्ड भी देता है जिससे आपको ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करने पर कुछ फायदा मिल सके। आप अब इन कैशबैक का फायदा उठाने की सोच रहे है तो जब भी आप ट्रेन पर यात्रा करने की सोचे तो फोन पे से ही ट्रेन की टिकट बुक करें।
Phonepe se Train Ticket Book Kare | फोन पे से ट्रेन का टिकट कैसे बुक करें जाने पूरा प्रोसैस
दोस्तो फोन पे से ट्रेन टिकट बुक करने के लिए हम आपको स्टेप बाइ स्टेप प्रोसैस बता रहे हैं आप उन स्टेप को ध्यान से फॉलो करते है तो आप बड़े आराम से बिना किसी दिक्कत के ट्रेन टिकट बुक कर लेंगे।
सबसे पहले आपके मोबाइल के अंदर फोन पे एप्प इन्स्टाल होना जरूरी है अगर आपके मोबाइल में फोन पे एप्प पहले से इन्स्टाल नहीं है तो आप नीचे बटन पर क्लिक करके फोन पे एप्प को इन्स्टाल कर लें।
स्टेप 1 : आपने अपने मोबाइल में फोन पे एप्प को ओपन कर लेना है। फोन पे ओपन करने के लिए आपको अपने मोबाइल का पिन यां फिंगर प्रिंट लगाना होगा।
स्टेप 2 : अब आपको फोन पे के डेशबोर्ड मे स्वाइप करके नीचे जाने पर आपको एक Switch वाला सेक्शन दिखाई देगा। इसमें आपने सबसे लास्ट में जो See All का बटन है उस पर क्लिक कर देना है।
स्येप 3 : अब आपको इसमें कैटेगरी के अंदर तीसरी लाइन में सबसे अंत में Travel का बटन देखने को मिलेगा। आपने travel वाले बटन पर जाकर इसे ओपन कर लेना है।
स्टेप 4 : जैसे ही आप इसे ओपन करते है है इसके अंदर अलग ऑप्शन आपको दिखाये देते है। इसमें एक Travel वाले के अंदर आपको IRCTC का ऑप्शन मिलेगा। आप इस IRCTC के ऑप्शन पर क्लिक करके इसे ओपन कर लें।
स्टेप 5 : अब आपके सामने अपनी ट्रेन टिकिट बुक करने के लिए डिटेल्स डालनी है। सबसे पहले आप Origin में उस जगह को डालें जहां से आपने ट्रेन पर चढ़ना है, यह जिस जगह से आप अपनी यात्रा शुरू करने वाले है। उसके बाद Destination में आपने उस स्टेशन को सिलैक्ट करना है जहां पर आपने रुकना है। इसके बाद आप किस तारीख के लिए ट्रेन टिकट बुक करें है उस तारीख को यहाँ पर सिलैक्ट कर लें। इसके बाद में आप किस क्लास की ट्रेन बुक करना चाहते है उसे सिलैक्ट करें, इसमें आपको AC, Sleeper, First Class ये सिलैक्ट करनी है और Search Train वाले नीले रंग के बटन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 6 : अब आपके सामने आपकी दी हुए डिटेल्स के हिसाब से सारी ट्रेन की लिस्ट आ जाएगी। इनमें से आप अपने टाइम के हिसाब से जिस ट्रेन को सिलैक्ट करना है कर लें। यहाँ आपको पता चल जाएगा की ट्रेन किस समय चलेगी और आपको जहां जाना है वहाँ पर कब पहुंचेगी। इसके साथ ही आपको किस ट्रेन की टिकट कितने रुपए में मिलेगी यह भी यहीं आपको देखने को मिल जाएगा।
स्टेप 7 : इसके बाद आपको जो यात्रा कर रहा है उस बंदे से जुड़ी जानकारी डालनी होगी। आप खुद यात्रा नहीं कर रहे है तो आपने Travellers वाले सेक्शन में Add New Traveller पर क्लिक करके उसका नाम, उम्र और जेंडर के बारे में जानकारी देनी है और नीचे Add Traveller वाले नीले रंग वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 8 : इसके नीचे आपको Contact Details वाले सेक्शन में मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालनी है। Destination Address में आप जहां जा रहे है उस जगह का पिन कोड और फुल एड्रैस डालना है।
स्टेप 9 : इसके नीचे आपको Reservation Preferences ऑप्शन में आप कौनसी सीट रिजर्व करना चाहते है यह सिलैक्ट करना चाहते है तो कर सकते है। जैसे आप ऊपर वाला कोच बुक करना चाहते है यां साइड वाला कोच बुक करना चाहते है।
स्टेप 10 : GST Details का ऑप्शन आपके लिए ऑप्शनल है, अगर आपकी GST वाली कोई फ़र्म है तो आप उसकी डिटेल्स इसमें डाल दें। अगर आपके पास जीएसटी से जुड़ी फ़र्म नहीं है तो इसे आप खाली छोड़ सकते है।
स्टेप 11 : अब Free Cancellation वाला सबसे महत्वपूर्ण ऑप्शन है इसमें आपको दो ऑप्शन मिलते है पहले ऑप्शन में आपको 24 रुपए Extra देने होंगे। जिसके बदलें में अगर आप अपनी ट्रेन टिकट कैन्सल करते है तो आपको सारा पैसा वापस मिलेगा। तथा दूसरे ऑप्शन में आपको कोई एक्सट्रा चार्ज नहीं देना होगा। परंतु आप ट्रेन टिकट कैन्सल करते है तो आपसे इसका कुछ चार्ज काटकट पैसा दिया जाएगा।
स्टेप 12 : इसके नीचे आप ट्रैवल Insurance करवाना चाहते है तो सिर्फ 49 पैसे में करा सकते है। इसमें अगर आप यात्रा कर रहे है और कोई दुर्घटना होती है तो आपको इन्शुरेंस मिल सकता है। इसके साथ ही आप प्राइवसी पॉलिसी को सिलैक्ट करके नीचे नीले रंग के Proceed बटन पर क्लिक कर दें।
स्टेप 13 : इसके बाद आपको अपनी IRCTC User ID देनी होगी और Continue पर क्लिक करना होगा। अगर आपकी IRCTC ID नहीं है तो आप Register Now वाले बटन पर क्लिक करके यहाँ से बना सकते है।
स्टेप 14 : इसके बाद आपसे आपकी IRCTC ID के पासवर्ड के बारे में पूछा जाएगा की आपके पासवर्ड याद है यां आप फोरगेट करना चाहते है। अगर आपको पासवर्ड याद नहीं है तो आप I Forgate Password बटन पर क्लिक करें। Password आपके पहले से याद है तो आपने I Remember Password पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 15 : इसके बाद आपको आपकी पेमेंट से जुड़ी सारी जानकारी देखने को मिलेगी। आप यहाँ देख सकते है की आपको कितनी पेमेंट देनी होगी। इसके बाद आपने नीचे Proceed to Payment वाले नीले रंग के बटन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 16 : इसके बाद आप अपने फोन पे अकाउंट की मदद से किसी भी पेमेंट मेथड को सिलैक्ट करके नीचे Pay के बटन पर क्लिक करके पेमेंट कर सकते है। Pay पर क्लिक करने के बाद आपको एक बार अपना फोन पे का यूपीआई पिन लगाना होगा जिसके बाद आपकी पेमेंट हो जाएगी।इस प्रकार आप अपने फोन पे की मदद से ट्रेन की टिकट ऑनलाइन घर बैठे बैठे ही बुक कर सकते है। मुझे उम्मीद है की आपको Phonepe se Train Ticket Kaise Book Kare इसके बारे में सब कुछ पता चल गया होगा।
जरूर पढ़ें : Mahila Ghar Baithe Kaise Paise Kamaye
फोन पे से ट्रेन टिकट बुक करने के लिए क्या चाहिए?
अगर आप फोन पे एप्प की मदद से ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करने की सोच रहे है तो इससे पहले आपके पास कुछ चीजों का होना जरूरी है।
- सबसे पहले तो आपके मोबाइल के अंदर फोन पे एप्प इन्स्टाल होना चाहिए। इसके अलावा उस एप्प का एक्टिव होना भी सबसे ज्यादा जरूरी है।
- इसके अलावा आपको आपके मोइबले नंबर, ईमेल और आप ट्रेन कहाँ से लेकर कहाँ तक बुक करना चाहते है इसके बारे में भी जानकारी होनी चाहिए।
- फोन पे एप्प से आप जब ट्रेन बुक करते है तो आपके बैंक अकाउंट यां फोन पे वोलेट के अंदर पैसे जरूर होने चाहिए ताकि आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकें।
- आपके पास में पहले से एक IRCTC Account होना चाहिए। अगर अकाउंट नहीं है तो आप यहाँ IRCTC अकाउंट बना भी सकते है।
- इसके अलावा आपको कुछ इन्फॉर्मेशन होनी चाहिए ताकि आप फोरम भरते समय इसे बड़ी आसानी से समझ सकें।
इस प्रकार की कुछ जरूरी जानकारी आपको जरूर होनी चाहिए ताकि आप जब फोन पे से ट्रेन को बुक करते है तो आपको किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना न करना पड़ें।
जरूर पढ़ें : Phonepe se Bank Balance Kaise Check Kare
फोन पे से ट्रेन टिकट बुक करने से जुड़े कुछ प्रश्न उत्तर
प्रश्न 1 : फोन पे से ट्रेन टिकट बुक करने पर क्या हमें कैशबैक मिलता है?
उत्तर 2 : जी हाँ, अगर आप फोन पे की मदद से कोई भी ट्रेन बुक करते है तो फोन पे इस पर आपको अच्छा खासा कैशबैक देता है। कई बार आपको कैशबैक नहीं मिलता है तो कोई रिवार्ड मिल जाता है।
प्रश्न 2 : क्या फोन पे से ट्रेन टिकट बुक करना बिलकुल सुरक्षित है?
उत्तर 2 : फोन पे सबसे ज्यादा सिक्युर पेमेंट मेथड में से एक है। अगर आप फोन पे से अपनी ट्रेन टिकट बुक करते है तो आपका बैंक खाता और आपका डाटा दोनों सुरक्षित रहते है।
निष्कर्ष –
दोस्तो आज के इस आर्टिक्ल के अंदर हमने आपके साथ में फोन पे से ट्रेन का टिकट कैसे बुक करें ( Phonepe se Train Ticket Kaise Book Kare ) इसके बारे में सारी जानकारी दी है। इस आर्टिक्ल को पढ़ने के बाद आपको फोन पे से ट्रेन बुक करना आ जाएगा। अगर आर्टिक्ल को पढ़ने के बाद भी आपको कोई दिक्कत आई हैं यां फोन पे से ट्रेन बुक करना नहीं आया है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है।
अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आई है तो कमेंट में जरूर बताएं और अपने दोस्तों के साथ में social media पर इस आर्टिक्ल को शेयर करना न भूलें। आप इसी प्रकार की जानकारी पाने के लिए हमें हमारे Social Media पर भी फॉलो कर लें।
जरूर पढ़ें : Google Pay se Recharge Kaise Kare
0 Comments