Phone Pe se Recharge Kaise Kare | Phonepay से रीचार्ज कैसे करें 2023

Published by Editorial Team on

Rate this post

नमस्कार दोस्तो आप सभी का हमारे ब्लॉग bloggingfm पर स्वागत है। आज के इस लेख में आपको Phone pe se recharge kaise Kare के बारे में जानकारी मिलने वाली है। इस लेख को पढ़कर आप Ghar Baithe अपने मोबाइल फोन से अपनी किसी भी कंपनी की सिम में रीचार्ज कर सकते है।

दोस्तो एक समय था जब हमे अपने फोन में रीचार्ज करवाने के लिए रिटेलर के पास जाना पड़ता था। लेकिन जैसे जैसे भारत में इंटरनेट का ज़माना बढ़ा और network 2g से 5G तक पहुँचा तो इसके बहुत से फायदे हुए। देश में डीजटल टकनिकों का विकास हुआ।

ऐसे में अब हम नयी डिजिटल तकनीक के कारण ही घर बैठे Phonepe के जरिये अपने मोबाइल फोन में रिचार्ज कर सकते है। चाहे हमारे पास किसी भी कंपनी का simcard हो।

इसके आलवा Phone pay के माध्यम से आप ओर भी ऑनलाइन पेमेंट करने वाले काम घर बैठे बैठे कर सकते है जैसे इलेक्ट्रिसिटी बिल भरना और सिलिंडर बूक करना आदि।

Phone pe से आप मोबाइल रीचार्ज के अलावा DTH Recharge, Cable tv रीचार्ज और FASTag recharge भी ऑनलाइन कर सकते है।

बहुत से लोग जो Phonepay के नए यूजर है उन्हे नहीं पता की Phonepe se recharge kaise karen. यदि आप भी phone pe के नए यूजर है और जानना चाहते है की Phonepe se mobile recharge kaise kare तो आप बिलकुल सही लेख पर पहुंचे है। बस आप इस लेख को ध्यान से पूरा पढ़े ताकि आपको step by step समझ आ जाये।

Phonepe se recharge kaise kare – How to recharge with phonepe

दोस्तो वैसे तो फोनपे से रीचार्ज करना कोई मुसकिल काम नहीं है। लेकिन जो अभी अभी इसका इस्तेमाल करने लगे है और फोनपे पर अभी नए है, उनके लिए कठिन है। क्योंकि वे अक्सर कन्फ्युज हो जाते है।

Phone pe से रीचार्ज कैसे करें के बारे में जानने के लिए आप हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़े-

1 फोन पे अकाउंट बनाएं-

फोन पे से रीचार्ज करने के लिए सबसे पहले फोन पे अकाउंट बनाएं। यदि आपका अकाउंट पहले से बना है तो ठीक है आप उसका यूज कर सकते है। यदि आपका अकाउंट नहीं है तो आप नीचे दिये Download बटन पर क्लिक करके phone pe को डाउन्लोड कर लें और अपना अकाउंट बना ले।

2 इसके बाद आपको Phone pe को ओपन करना है और होम पेज पर आने के बाद थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें। इसके बाद Recharge & Pay Bills के ऑप्शन में Mobile recharge का ऑप्शन आएगा। इस पर क्लिक करें।

3 Mobile number दर्ज करें

Next page में आपसे मोबाइल नंबर मांगे जाएँगे। अब आप दिये स्थान पर नंबर दर्ज करें या फिर कोंटेक्ट लिस्ट से चयन करें। जिस नंबर पर आपको रीचार्ज करना है वह सिलैक्ट करें।

4 मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद नैक्सट स्टेप में आपके सामने Select your operator का विकल्प मिलेगा। यहां आपको अपना सिम कार्ड ओपरेटर चुनना होगा। मान ले आपको वोडाफोन रिचार्जे करना है तो आप Vodafone को सिलैक्ट कर ले। ऐसे ही आप दूसरा ऑपरेटर jio, airtel जो भी आपका है उसे चुन ले।

5 ऑपरेटर को चुनने के बाद आपको आपना Area (स्टेट) को सिलैक्ट करना है।

6 इसके बाद Amount एंटर करने का विकल्प आएगा। यहा आपको जीतने रुपयो का रीचार्ज करना है वह amount enter करें। यहां क्लिक करके आप अपने रीचार्ज प्लान भी चेक कर सकते है।

7 इसके बाद आपने जो Bank Account दिया है उस पर क्लिक करके सिलैक्ट करें।

यह भी पढ़े- Instagram se Paise Kaise Kamaye in Hindi

8 Payment Option चुने

अब आपको Payment method चुनना होगा। इसमे आपको Bhim UPI, DEBIT CARD, CREDIT CARD के ऑप्शन मिलेंगे।

  • Bhim UPI – यदि आपने अपने Phone pay में  BHIM UPI ID को Add किया है, तो आप सीधे अपनी UPI ID से pay कर सकते हैं।
  • DEBIT CARD –  यदि आप अपना Debit Card लगाकर Recharge करना चाहते हैं, तो आपको अपनी डीटेल फ़िल करनी है जिसमे Enter your card number, Expiry Date और CVV नंबर को एंटर करने होंगे।
  • CREDIT CARD – यदि आप अपने Credit Card से रीचार्ज करना चाहते है तो आपको अपने क्रेडिट कार्ड की डीटेल फ़िल करनी होगी। जैसे आपने अपने डेबिट कार्ड की डीटेल फ़िल की वैसे ही यहां करनी है।

9. ऊपर बताए सभी स्टेप्स करने के बाद आपको नीचे दिये Blue Colour के recharge के ऑप्शन पर टीक करना है। इसके बाद आपसे UPI PIN मांगा जाएगा। UPI PIN डालने के बाद नीचे दिये ब्लू टीक पर क्लिक करके रीचार्ज को successfully कर सकते है।

इस तरह आप घर बैठे अपने या फिर किसी अपने फ़ैमिली मेम्बर के मोबाइल फोन में रीचार्ज कर सकते  है। हमने आपको पूरी डीटेल से इस टॉपिक को समझाया है अब आपको पता चल गया होगा की Phone pay se recharge kaise kare.

video credit – Solution Guru

यह भी पढ़े- Whatsapp par Delete Msg Kaise Dekhe

निष्कर्ष – Conclusion

दोस्तो आज के इस लेख Phone Pe se Recharge Kaise Kare में हमने आपको बताया की Phone pe से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें। इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आपके फोनपे रीचार्ज करने से जुड़े सारे डाउट क्लियर हो जाएँगे।

आशा करता हूँ की आपको आज के लेख में दी गयी ये जानकारी पसंद आई होगी। यदि जानकारी काम की लगी हो तो इसे अपने आस-पड़ोस और मित्रो  के साथ सांझा करें। ताकि वे भी इस डिजिटल जमाने में किसी से पीछे न रहें।

हमारी हमेशा यही कोशिश रहती है की हम आपके लिए नयी नयी महत्वपूर्ण काम आने वाली  जानकारी शेयर करें। इसके लिए आप हमें कमेंट करके suggest कर सकते है और अपने रिवियू भी दे सकते है।

यदि आपको किसी ओर विषय के बारे में जानकारी चाहिए तो भी आप कमेन्ट  कर सकते है।

Thanku friends


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *