Phone ko Update Kaise Kare | फोन अपडेट करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखें
हैलो फ्रेंड्स, आप सभी का हमारे ब्लॉग में स्वागत है। दोस्तो आज के इस लेख Phone ko Update Kaise Kare में हम आपको मोबाइल फोन अपडेट करना सिखाएँगे। फ्रेंड्स जब भी हम कोई नया फोन लेते है तो उसके कुछ समय बाद फोन स्लो चलने लगता है या हैंग होने जैसी समस्या आने लगती है। तो कंपनी द्वारा नया अपडेट लॉन्च किया जाता है। ताकि पुराने फोन को अपडेट करके नए फोन जैसी परफोरमेंस बनाई जा सके।
इसके अलावा जब कोई मोबाइल कंपनी मोबाइल का नया अपडेट लाती है तो उसमे कई बदलाव भी किए जाते है। अपडेट में नए फीचर भी एड किए जाते है, साथ ही पुराने बग भी रिमूव कर दिये जाते है। इसलिए फोन को अपडेट करना जरूरी होता है।
दोस्तो आपको बता दूँ की मोबाइल फोन को अपडेट करना ज्यादा मुश्किल तो नहीं है, लेकिन इसके लिए आपको कुछ जरूरी बातो का ध्यान रखना होता है। ताकि मोबाइल अपडेट करने में कोई गड़बड़ ना हो। इसलिए आप ये लेख अंत तक पूरा पढ़े। क्योंकि इस आर्टिकल में हमने Phone ko update kaise Karen , फोन अपडेट करते समय ध्यान रखने योग्य बातें और phone software update करने का तरीके आदि से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है।
Mobile Phone Update करते समय ध्यान रखने योग्य बाते
दोस्तो मोबाइल फोन में सॉफ्टवेयर अपडेट करने से पहले हमे जरूरी बाते ध्यान रखनी होती है। पहले इन जरूरी पॉइंट को समझे, उसके बाद ही मोबाइल अपडेट करना शुरू करें।
तो चलिये जान लेते है कि मोबाइल फोन अपडेट करते समय किन किन बाटो का ध्यान रखें-
1. Mobile data या Wi-Fi
फ्रेंड्स जब भी हम मोबाइल अपडेट करते है तो उससे पहले हमे इंटरनेट डाटा को जरूर चेक कर लेना चाहिए। क्योंकि मोबाइल में अपडेट 1 gb, 2gb या फिर इससे भी ज्यादा का हो सकता है। इसलिए आपके पास पर्याप्त इंटरनेट डाटा होना चाहिए। यदि आपके पास wi-fi की सुविधा है तो उसका उपयोग कर सकते है। यदि वाईफाई इंटरनेट कनेक्श्न नहीं है तो मोबाइल डाटा भी यूज कर सकते है। परंतु इससे पहले चेक कर लें की अपडेट कितने जीबी का है और आपके मोबाइल में कितना डाटा है। यदि मोबाइल डाटा कम हो तो एक्सट्रा रीचार्ज करवा लें।
2. मोबाइल बैटरी चेक
मोबाइल को अपडेट करने से पहले फोन की बैटरी चार्ज भी चेक कर लें। क्योंकि अपडेट होने में समय लगता है, और अगर आपका फोन चार्ज नहीं होगा तो वह बीच में स्विच ऑफ हो सकता है। जिससे अपडेट बीच में रुक जाएगा। इसलिए आप अपने मोबाइल को फुल चार्ज करने के बाद ही अपडेट शुरू करें।
3. मोबाइल डाटा बैक अप कर लें
मोबाइल को अपडेट करने से पहले अपने मोबाइल का सारा डाटा बैकअप कर लें क्योंकि अपडेट के दौरान मोबाइल डाटा डिलीट होने का चांस रहता है। आपका डाटा डिलीट भी हो सकता है। इसलिए मोबाइल का डाटा backup ले लें ताकि फोटो, विडियो, कांटैक्ट और अन्य जरूरी फ़ाइल आदि को दौबारा रिस्टोर किया जा सके।
ऊपर बताए Important पॉइंट को फॉलो करके ही मोबाइल को अपडेट करें। तो चलिये अब आगे जानते है की Mobile phone update kaise kare.
यह भी पढ़े- Phone Reset Kaise Kare
फोन को अपडेट कैसे करें – Phone update kaise karen
मोबाइल फोन को अपडेट करना बहुत ही सिम्पल है। नीचे बताए स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से फोन को अपडेट कर सकते है। तो चलिये जानते है phone software update kaise kare.
- सबसे पहले मोबाइल की setting में जाएँ।
- इसके बाद सेटिंग में सबसे ऊपर About phone का ऑप्शन मिलेगा, उसमे जाएँ।

- अब आपको Update का ऑप्शन मिलेगा। या फिर आप डाइरैक्ट सेटिंग में जाकर ऊपर दिये सर्च बार में Software update का ऑप्शन सर्च कर लें।

- इसके बाद आपको Update का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर दें।
- अब आप यहाँ देख सकते है की आपके मोबाइल में सॉफ्टवेयर अपडेट है या नहीं? अगर नया अपडेट आया होगा तो आप Download Update के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

- इसके बाद आपके मोबाइल में Update download होना शुरू हो जाएगा। अपडेट डाउनलोड होने के बाद यह ऑटोमैटिक आपके मोबाइल में इन्स्टाल हो जाएगा।
दोस्तो फोन अपडेट होने पर आपका मोबाइल ऑटोमैटिक रिस्टार्ट होगा, तो आप घबराए नहीं। अपडेट पूरा होने के बाद आपका मोबाइल ओपन हो जाएगा। अब आप समझ गए होंगे की phone update kaise kiya jata hai.
ऊपर बताए स्टेप को पढ़कर आप किसी भी कंपनी Vivo, Oppo, Realme, OnePlus, redmi के फोन को अपडेट कर सकते है। लगभग प्रोसेस सेम ही रहता है।
यह भी पढ़े- मोबाइल से डिलीट कांटैक्ट नंबर वापस कैसे लाये
मोबाइल अपडेट करने के फायदे
चाहे फोन नया हो या फिर पुराना, उसे समय समय पर अपडेट करते रहना चाहिए। मोबाइल को अपडेट करने के कई फायदे है। जो इस प्रकार है-
- सबसे बड़ी समस्या फोन हैंग होने, स्लो होने, गर्म होने से छुटकारा मिलता है।
- कंपनी सॉफ्टवेयर अपडेट में नए फीचर एड करती है। जिससे मोबाइल में नए व लेटैस्ट फीचर आ जाते है।
- पुराना फोन भी नए फोन की तरह वर्क करता है।
- मोबाइल परफोरमेंस अच्छी होती है। फोन स्मूथली वर्क करने लगता है।
- बैटरी परफॉर्मेंस बेहतर होती है।
यह भी पढ़े- किसी भी नंबर की कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले
निष्कर्ष
दोस्तो आज के इस लेख Phone ko update kaise kare में हमने आपको मोबाइल फोन को अपडेट कैसे करें की जानकारी दी है। साथ ही इस लेख में फोन अपडेट करने के फायदे और फोन अपडेट करने से पहले ध्यान रखने योग्य जरूरी बातों की चर्चा की है।
इस लेख को पढ़ने के बाद आप अपने किसी भी कंपनी के मोबाइल फोन को अपडेट कर सकते है। आशा है की आपको जानकारी पसंद आई होगी।
यदि जानकारी पसंद आई हो तो इस महत्वपूर्ण जानकारी को सोश्ल मीडिया पर शेयर करें। अगर आपको कुछ समझ ना आए तो कमेंट करके पूछ सकते है।
धन्यवाद दोस्तो।
0 Comments