किसी भी नंबर की कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले | Kisi bhi Number ki Call Recording Kaise Nikale

Published by Editorial Team on

Kisi bhi number ki call recording kaise nikale कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले kisi ki call recording kaise nikale कॉल रिकॉर्डिंग सेटिंग कैसे करें Apne phone ki call recording kaise sune

दोस्तो आजकल मोबाइल कंपनियाँ फोन को नयी नयी टेक्नॉलॉजी के साथ लॉंच करती है। मोबाइल में बहुत से ऐसे फीचर होते है जिनहे हम जानते भी नहीं। जिनकी हम सिर्फ कल्पना कर सकते है वे फीचर भी smartphone में दिये जाते है। आपने कई बार सोचा होगा कि किसी भी नंबर की कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले तो आज हम इस लेख में इसके बारे में बात करने वाले है। इसलिए आप इस लेख को अंत तक पूरा पढ़े।

हम अपने मोबाइल फोन में किसी भी नंबर की कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते है और जब मन करे उसे सुन सकते है। वैसे तो सभी लेटैस्ट मोबाइल फोन में कॉल रिकॉर्डिंग निकालने की सुविधा दी गयी होती है। लेकिन ज़्यादातर लोगो के इसके बारेमे पता नहीं होता। अगर आपके मोबाइल में आपको call recording nikalne का ऑप्शन नहीं मिल रहा तो इसके बारे में हम आपको बताएँगे।

इसके अलावा एक एप्लिकेशन भी है जिसकी मदद से आप call रिकॉर्डिंग कर सकते है और सभी रिकॉर्डिंग को आवश्यकता होने पर सुन सकते है। तो चलिये अब Call recording kaise sune और बिना एप के कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें के बारे में डीटेल से जानते है।

कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले – Kisi bhi number ki call recording kaise nikale

फ्रेंड्स जब भी आप किसी के कॉल को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड करते है तो बाद में वह आपको नहीं मिलती। इसलिए आप परेशान हो जाते है। तो आपको परेशान होने की बिलकुल जरूरत नहीं। आज हम आपको बताएँगे कि अपने फोन की कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले?

नीचे बताए आसान से step को फॉलो करके आप अपने मोबाइल में कॉल रिकॉर्डिंग फ़ाइल निकाल सकते है। तो चलिये जानते है इन स्टेप के बारे में-

  • सबसे पहले setting में जाकर कॉल रिकॉर्डिंग चालू करें
  • कॉल रिकॉर्डिंग निकालने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में File manager को ओपन करें।
  • File manager ओपन होने के बाद आप इसमे ऊपर दिये सर्च आइकन पर क्लिक करके Call recording लिखकर सर्च कर सकते है।
  • सर्च करने के बाद आपके सामने कॉल रिकॉर्डिंग का फोल्डर ओपन होगा। जिसमे आपकी सभी record की गयी कॉल का डेटा रहता है।
  • Call recording का फोल्डर ओपन कर लें। यहां आपको सभी कॉल की रिकॉर्डिंग मिल जाएगी।
  • Recording सुनने के लिए आप सिंपली रिकॉर्डिंग पर क्लिक करके औडियो प्लेयर सिलैक्ट करके सुन सकते है।

दोस्तो अगर आपके मोबाइल में डिफ़ाल्ट कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन है तो ऊपर बताए इन आसान से स्टेप को फॉलो करके Kisi ki call recording सुन सकते है। ऊपर बताए step पढ़ने के बाद आप जान गए होंगे की Kisi ki call recording kaise sune.

यह भी पढ़े – Airtel Call Details Kaise Nikale

App से कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले

दोस्तो यदि आपका फोन पुराना है और इसमे डिफ़ाल्ट call रिकॉर्डिंग का ऑप्शन नहीं मिलता तो आपको एक एप डाउनलोड करना होगा। जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल में Call रिकॉर्डिंग कर सकते है। और इसी एप की मदद से कॉल रिकॉर्डिंग सुन भी सकते है।

चलिये जानते है इस App के बारे में-

  • सबसे पहले आपको गूगल Play store से Automatic call recorder (कॉल रिकॉर्डिंग करने वाला एप्स) एप को इन्स्टाल करना होगा। इसे आप नीचे दिये Download बटन से भी डाउनलोड कर सकते है।
  • एप इन्स्टाल करने के बाद ओपन कर लें। एप्लिकेशन ओपन करते समय कुछ एक्सैस मांगा जाएगा उसे allow कर दें।
  • अब इस एप में ऑटोमैटिक कॉल रिकॉर्डर को चालू कर दें।
  • इसके बाद आपके फोन पर जो भी कॉल आएगी उसकी रिकॉर्डिंग इस एप में सेव होती रहेगी।
  • अब रिकॉर्ड की गयी कॉल को सुनने के लिए सबसे पहले Automatic call recorder app को ओपन कर लें।
  • इसके बाद Inbox में आपको सभी calls की रिकॉर्डिंग मिल जाएगी।
  • रिकॉर्डिंग सुनने के लिए सिंपली फ़ाइल पर क्लिक करें।

इस तरह आप एप की मदद से किसी की भी कॉल रिकॉर्डिंग निकाल सकते है और सुन सकते है। उम्मीद है की आप अब एप से Apne Phone ki call recording kaise nikale के बारे में अच्छे से जान गए होंगे।

यह भी पढ़े – Online Paise Kamane Ke Tarike

Instagram Story Download Kaise Kare

कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले से जुड़े FAQ

प्रश्न.1 Call रिकॉर्डिंग कैसे निकाले?

उतर- मोबाइल में रिकॉर्ड की calls निकालने के लिए File manager में जाकर सर्च बार में Call recording सर्च करके कॉल रिकॉर्डिंग के ऑप्शन में जाकर सभी रिकॉर्डिंग सुन सकते है।

प्रश्न.2 कॉल रिकॉर्डिंग करने कौनसा एप डाउनलोड करें है?

उतर- कॉल रिकॉर्डिंग करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर से Automatic call recorder app को डाउनलोड कर सकते है।

प्रश्न.3 बिना एप के कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें?

उतर – आजकल सभी मोबाइल में डिफ़ाल्ट कॉल्स का ऑप्शन रहता है। इसलिए आप चलती कॉल में Dial paid के साथ दिये record ऑप्शन को ऑन करके कॉल रिकॉर्ड कर सकते है।

निष्कर्ष

दोस्तो आज के इस लेख Kisi bhi number ki call recording kaise nikale में किसी का कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले के बारे में डीटेल से जानकारी दी गयी है। इस लेख को पढ़ने के बाद किसी भी नंबर की कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले को सीख गए होंगे।

उम्मीद है कि इस ब्लॉगपोस्ट में दी गयी जानकारी आपको पसंद आई होगी। यदि जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तो के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। यदि आपको मोबाइल या टेक्नॉलॉजी से जुड़ी कोई भी जानकारी चाहिए तो बेझिझक कमेंट कर सकते है।

यह भी पढ़े- Delete Call History Kaise Nikale | डिलीट की गई कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले

जरूर पढ़ें : Call Record Kaise Kare?


3 Comments

Puja · August 22, 2022 at 7:10 pm

Recording

    Editorial Team · August 27, 2022 at 2:55 pm

    आप ऊपर हमारे लिखे आर्टिक्ल को पढ़कर पूरी जानकारी ले सकते है।

Android Phone से Google Account कैसे डिलीट (हटाएँ) करें? - The Knowledge Darshan · July 17, 2022 at 3:52 am

[…] यदि आप भी जानना चाहते है तो इस आर्टिकल Kisi bhi number ki call recording kaise nikale को पढ़ सकते […]

  • Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *