11+ Popular Hindi Blog List – Updated 2023 Top Hindi Blog
10 Most Popular Hindi Blogs : इंटरनेट पर लोगो को जानकारी देकर पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका ब्लॉगिंग है। ब्लॉगिंग की मदद से आप इंटरनेट पर लोगो की सहायता करते है तो इसके बदले में आप अपने ब्लॉग पर एड दिखाकर पैसे कमाते है।
दुनियाँ में बहुत सारे ऐसे इंग्लिश ब्लॉग है जिनका हर महीने का 100 मिलियन से भी ज्यादा ट्रेफिक है परंतु क्या आपने सोचा है की भारत में भी ऐसे अनेक हिन्दी ब्लॉग है जिनका ट्रेफिक भी मिलियन में आता है।
आज हम आपको भारत के 10 हिन्दी ब्लॉग लिस्ट ( 10 Most Popular Hindi Blogs ) के बारे में बताने वाले है जिनके बारे में जानकार आपको भी पता चलेगा की हिन्दी में भी ब्लॉगिंग का कितना है।
तो चलिये दोस्तो अब उन ब्लॉग और उन ब्लॉग को चलाने वाले ब्लॉगर के बारे में जान लेते है जो भारत में हिन्दी ब्लॉग से काफी ज्यादा ट्रेफिक लाते है और लाखों में कमाई करते है।
Most Popular Top Hindi Blog Website Lists – 2023 Update
आज हम आपको उन 10 हिन्दी ब्लॉग के बारे में बताने वाले है जिनमें कंटैंट हिन्दी भाषा के अंदर होने के बाद भी बहुत सारा ट्रेफिक हर महीने आता है। आपके लिए हमने 10 ब्लॉग को रिसर्च करके निकाला है जिनपर हर महीने लाखों में ट्रेफिक आता है। तो चलिये उन 10 टॉप हिन्दी ब्लॉग (Indian Hindi Blog) के बारे में हम जान लेते है।/
- Deepawali.co.in / दीपावली डॉट कॉ डॉट इन
- Hindime.net / हिन्दी में डॉट नेट
- Achhikhabar.com / अच्छी खबर डॉट कॉम
- Hindisoch.com / हिन्दी सोच डॉट कॉम
- Gyanipandit.com / ज्ञानी पंडित डॉट कॉम
- Happyhindi.com / हैप्पी हिन्दी डॉट कॉम
- Techyukti.com / टेक युक्ति डॉट कॉम
- Computerhindinotes.com / कंप्यूटर हिन्दी नोट्स डॉट कॉम
- Hindiblogger.com by Rahul Digital –
- Tech Shole by Ranjeet Singh
- Hindi Buddy by Haseeb Aalam
दीपावली डॉट कॉ डॉट इन / Deepawali.co.in – ( 1st Most Popular Hindi Blog )
इस ब्लॉग के डोमैन को देखकर आपको लगेगा की इस ब्लॉग पर शायद दीपावली से जुड़ी जानकारी शेयर की जाती होगी परंतु ऐसा नहीं है इस ब्लॉग पर आपको सभी प्रकार का कंटैंट देखने को मिलेगा।
यह एक मल्टी निश ब्लॉग है जहां पर कवितायें, इन्फॉर्मेशन, मनोरंजन, सेहत, कहानी, त्योंहर तथा फिल्मों से जुड़े आर्टिक्ल देखने को मिलते है। इस ब्लॉग पर आज के समय में सिमिलर वेब के अनुसार लगभग हर महीने लगभग 554000 यानी 5 लाख 54 हजार से ज्यादा विजिट आता है।
इस वैबसाइट पर आने के बाद लगभग हर यूजर 2 पेज से ज्यादा देखता है जिसके हिसाब से इस ब्लॉग पर भी एक मिलियन से ज्यादा पेज व्यू आते होंगे। यह ब्लॉग भी भारत के बेस्ट हिन्दी ब्लॉगस ( best hindi blogs ) की लिस्ट में पहने नंबर पर शामिल है।
दीपावली डॉट कॉ डॉट इन ब्लॉग की अलेक्सा रैंक की बात करें तो इसकी रैंकिंग 100511 है वहीं भारत के अंदर इस ब्लॉग की कंट्री रैंक 4704 है। इस ब्लॉग की सबसे खास बात यह है की इस ब्लॉग पर आने के बाद यूजर कम से कम लगभग 5 मिनट का समय बिताकर जाता है तथा इसका बाउन्स रेट भी 66.55 प्रतिशत है जो ठीक ठाक है।
इस हिन्दी ब्लॉग का लगभग सारा ट्रेफिक भारत से ही आता है इसमें 99 प्रतिशत से भी ज्यादा यूजर इंडिया के ही है। इस ब्लॉग पर 60 प्रतिशत ट्रेफिक ऑर्गैनिक गूगल सर्च से ही आता है तथा लगभग 35 प्रतिशत से भी ज्यादा का ट्रेफिक लोग डाइरैक्ट वैबसाइट पर आते है।
यानी इस वैबसाइट पर आने वाले 35 प्रतिशत लोगो को इस वैबसाइट का नाम याद है। इस बात से अंदाजा लगा सकते है की यह हिन्दी ब्लॉग ( most popular hindi blogs ) भी कितना ज्यादा पोपुलर है।
क्या आपको पता है दीपावली डॉट कॉ डॉट इन ब्लॉग के ओनर/फाउंडर पवन अग्रवाल ने इस ब्लॉग की शुरुआत 2013 के अंदर की थी इनके इस ब्लॉग को इनके भाई की पत्नी यानी इनकी भाभी अंकिता अग्रवाल ने सँभाला था।
पवन अग्रवाल ने इस ब्लॉग की सफलता को देखते हुए अपनी 15 लाख की सेलरी वाली जॉब को भी ठुकरा दिया था। इस ब्लॉग को चलाने वालों में पवन अग्रवाल की पत्नी रचना नागल, उनकी भाभी अंकिता अग्रवाल तथा इनके भाई बहन सँभाल रहे है।
आज इस ब्लॉग की बदोलत से इनकी एक पूरी टीम है आज के समय में अनेक लेखक इस ब्लॉग के लिए काम करते है। ये ब्लॉग ahrefs tool के हिसाब से गूगल पर लगभग 97000/ सतानवे हजार से ज्यादा कीवर्ड पर रैंक कर रहा है। यह ब्लॉग भारत के 10 सबसे फेमस ब्लॉग ( 10 Most Popular Hindi Blogs ) में शामिल है।
पवन अग्रवाल सर का एक यूट्यूब चैनल “Learn & Earn With Pavan Aggarwal” नाम से है जहां पर पवन सर नयें ब्लॉगर के ब्लॉग का रिवियू करके बताते है। आपको बता दूँ की मैं खुद सतीश कुशवाहा सर के अलावा सिर्फ पवन अग्रवाल सर के यूट्यूब विडियो देखता हूँ वो भी बिना स्किप किए हुए।
मैं आपको सलाह दूंगा की अगर आप एक नए ब्लॉगर है तो आपको पवन अग्रवाल सर के यूट्यूब चैनल को जरूर Subscribe कर लेना चाहिए।
दीपावली डॉट कॉ डॉट इन ब्लॉग से जुड़ी जानकारी / Information About Deepawali.co.in Blog
- Deepawali.co.in Blog Founder : Mr. Pavan Agrawal Ji
- Deepawali.co.in Blog Co Founder : Rachana Nagal Ji, Ankita Agrawal Ji, Vibhuti Agrawal Ji & Agrawal Family
- Deepawali.co.in Blog Start : 2013
- Deepawali.co.in Blog Alexa World Rank : 100511
- Deepawali.co.in Blog Alexa India Rank : 4704
- Deepawali.co.in Blog Monthly Traffic : 554.51 K + / 5 लाख से ज्यादा
- Deepawali.co.in Blog Monthly Page View : 1 Million + / 10 लाख से ज्यादा
- Income Source : Google Adsense
- Traffic to Deepawali.co.in by India : 99% +
इस ब्लॉग के ओनर एवं फाउंडर पवन अग्रवाल ने अपने इस ब्लॉग के लिए 15 लाख की नौकरी छोडकर मेहनत की थी तब जाकर यह ब्लॉग इंडिया के टॉप 10 हिन्दी ब्लॉग में से आता है।
आज इस ब्लॉग पर इनका पूरा परिवार काम करता है तथा अच्छी ख़ासी कमाई करते है। प्रसिद्ध यूट्यूबर तथा ब्लॉगर सतीश कुशवाहा ने अपने यूट्यूब चैनल पर इनका इंटरव्यू लिया है जिसमें इनहोने अपने ब्लॉग से जुड़ी सभी जानकारी शेयर की है।
हिन्दी में डॉट नेट / Hindime.net ( Most Popular Hindi Blog )
भारत के अंदर सबसे ज्यादा ट्रेफिक वाला न्यूज़ वैबसाइट के बाद में कोई ब्लॉग है तो वह ब्लॉग हिन्दी में डॉट नेट ब्लॉग है। इस ब्लॉग पर आपको टेक्नॉलजी, इंटरनेट तथा कंप्यूटर से जुड़ी जानकारी मिलती है।
इस ब्लॉग पर सिमिलर वेब के अनुसार हर महीने लगभग 1.02 मिलियन विजिटर आते है जिनमें से हर एक विजिटर 2 पेज पढ़कर जाता है यानि की इस वैबसाइट पर हर महीने लगभग 2 मिलियन यानि 20 लाख के करीब पेज व्यू आते है।
इस वैबसाइट की अलेक्सा पर ग्लोबल रेंक लगभग 54954 तथा इंडिया के अंदर इसकी रेंक 2565 है। इस वैबसाइट की अपनी कैटेगरी के अंदर पूरी दुनियाँ में 804 रेंक है जो की काफी ज्यादा अच्छी है।
हिन्दी में डॉट नेट ब्लॉग पर 95 प्रतिशत से भी ज्यादा ट्रेफिक भारत से आता है। इस ब्लॉग की प्रसिद्धि का कारण ईसपे मिलने वाला सही और पूरा नॉलेज है।
इस वैबसाइट की थीम काफी अच्छी है और इसमें आपको जिस भी टॉपिक से जुड़ी जानकारी चाहिए वह जानकारी पूरी विस्तार के साथ आसान भाषा में समझाई जाती है। टेक्नॉलजी, कंप्यूटर तथा इंटरनेट से जुड़े लगभग कीवर्ड पर इस ब्लॉग के आर्टिक्ल पहले पेज पर पहले नंबर पर मिल जाएंगे।
हिन्दी में डॉट नेट ब्लॉग पर लगभग 65 प्रतिशत ट्रेफिक ओर्गेनिक गूगल से आता है तथा 32 प्रतिशत ट्रेफिक डाइरैक्ट आता है। ब्लॉग पर आने वाले 32 प्रतिशत लोग इस ब्लॉग के लिंक को ब्राउज़र में सर्च करके आते है।
भारत के 10 हिन्दी ब्लॉग लिस्ट ( 10 Most Popular Hindi Blogs ) में यह ब्लॉग दूसरे नंबर पर क्यों है अब आपको पता चल गया होगा।
इस ब्लॉग की शुरुआत 2016 के अंदर चन्दन प्रसाद साहों के द्वारा की गयी थी परंतु इस ब्लॉग पर ज़्यादातर आर्टिक्ल प्रभंजन साहो के द्वारा लिखे गए है। हिन्दी में ब्लॉग के ओनर चंदन साहो इंटरव्यू सतीश कुशवाहा ने लिया हुआ है जिसमें इनहोने अपनी सारी ब्लॉगिंग लाइफ के बारे में बताया है।
हिन्दी में डॉट नेट ब्लॉग से जुड़ी जानकारी / General Information About Hindime.net Blog
- Hindime.net Blog Founder : Mr. Chandan Prasad Sahoo
- Hindime.net Blog Co Founder : Prabhanjan Sahoo Ji & Sabina Ji
- Hindime.net Blog Start : February 2016
- HindiMe.net Blog Alexa World Rank : 54954
- HindiMe.net Blog Alexa India Rank : 2565
- Hindime.net Blog Monthly Traffic : 1.2 Million / 12 लाख
- Hindime.net Blog Monthly Page View : 2 Million+ / 20 लाख से ज्यादा
- Income Source : Google Adsense
- Traffic to Hindime.net by India : 95% +
ये ऊपर दिये गए आंकड़े हिन्दी में डॉट नेट ब्लॉग की लोकप्रियता के बारे में बता रहे है यह ब्लॉग ahrefs के हिसाब से गूगल के अंदर 89000 यानी नवासी हजार कीवर्ड पर रेंक कर रही है।
अच्छी खबर डॉट कॉम / Achhikhabar.com –
हिन्दी भाषा के सबसे अच्छे और ज्यादा ट्रेफिक वाले ब्लॉग में अगला नाम अच्छीखबर डॉट कॉम ब्लॉग का आता है। यह ब्लॉग भी किसी एक निश पर न होकर अलग अलग कैटेगरी के आर्टिक्ल पब्लिश करता है। परंतु इसमें आपको ज्यादा जानकारी मोटिवेशन वाली मिलेगी।
इस ब्लॉग पर हिन्दी कोटस, हिन्दी स्टोरी, सेल्फ इम्प्रोवेमेंट, स्वस्थ्य, निबंध, जीवनी के अलावा भी अनेक कैटेगरी के आर्टिक्ल आपको मिलेंगे। यह ब्लॉग लोगो को मोटिवेशन करने तथा उनमें नयी ऊर्जा का संचार करने के उद्देश से बनाया गया है।
सिमिलर वेब के अनुसार इस ब्लॉग पर हर महीने लगभग 3 लाख 61 हजार से भी ज्यादा विजिटर आते है। इस ब्लॉग पर आने वाला हर एक विजिटर 2 आर्टिक्ल पढ़कर जाता है जिस हिसाब से इस ब्लॉग पर भी हर महीने 7 लाख के करीब पेज व्यू आते है।
अच्छी खबर डॉट कॉम ब्लॉग की गूगल के अंदर अलेक्सा रैंक पूरी दुनियाँ में 134233 है, तथा भारत के अंदर इसकी कंट्री रैंक 6280 है जो काफी ज्यादा अच्छी है। इस ब्लॉग की अपनी कैटेगरी के अंदर भी पूरी दुनियाँ में 9996 वीं रैंक है।
इस ब्लॉग पर आने वाले यूजर इस ब्लॉग पर 5 मिनट से भी ज्यादा समय बिताते है जिससे हमें पता चलता है की यह ब्लॉग लोगो को कितनी अच्छी जानकारी देता होगा। यह ब्लॉग भी हिन्दी ब्लॉगिंग साइटस ( hindi blogging sites ) में शामिल है।
इस ब्लॉग के ट्रेफिक का कुल लगभग 93 प्रतिशत ट्रेफिक भारत से आता है तथा 2 प्रतिशत से थोड़ा ज्यादा ट्रेफिक सयुक्त अरब अमीरात से आता है। अच्छी खबर डॉट कॉम पर लगभग 72 प्रतिशत से ज्यादा ऑर्गैनिक यूजर गूगल से आते है तथा 26 प्रतिशत से ज्यादा लोग डाइरैक्ट एस ब्लॉग पर आकार आर्टिक्ल पढ़ते है।
डाइरैक्ट आने वाला ट्रेफिक ब्लॉग का रेगुलर पाठक होते है जो इस वैबसाइट पर न्यू अपडेट को देखने के लिए हर रोज चेक करते है। इसी कारण से यह वैबसाइट हिन्दी के टॉप 10 ब्लॉग ( most popular hindi blogs ) में से एक ब्लॉग है।
इस ब्लॉग की शुरुआत गोपाल मिश्रा जी ने अक्टूबर 2010 में की थी। गोपाल जी का लक्ष्य इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो को मोटिवेट करने का था। ये उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से है और अपनी मेहनत से भारत के टॉप 10 हिन्दी ब्लॉग ( 10 Most Popular Hindi Blogs ) में शामिल किया है।
अच्छी खबर डॉट कॉम ब्लॉग से जुड़ी जानकारी / Information About Achhikhabar.com
- Achhikhabar.com Blog Founder : Mr. Gopal Mishra
- Achhikhabar.com Blog Co Founder : Mr. Gopal Mishra Wife Mrs. Padmaja Ji
- Achhikhabar.com Blog Start : October 2010
- Achhikhabar.com Blog Alexa World Rank : 133234
- Achhikhabar.com Blog Alexa India Rank : 6280
- Achhikhabar.com Blog Monthly Traffic : 361.90 K
- Achhikhabar.com Blog Monthly Page View : 7 Lakhs
- Income Source : Google Adsense
- Traffic to Achhikhabar.com by India : 93% +
आपको बता दें की अच्छी खबर डॉट कॉम ही एकमात्र ऐसा ब्लॉग होगा जिसने लगातार कई दिनो तक एक दिन में लगभग 1 लाख से लेकर 2 लाख तक के पेज व्यू पाये हो। इस ब्लॉग पर जनवरी 2014 के अंदर 20 लाख पेज व्यू एक महीने में आए थे। इसलिए ही तो यह ब्लॉग भारत के अंदर टॉप हिन्दी ब्लॉग में से एक है। Ahrefs Tool के हिसाब से यह ब्लॉग गूगल पर लगभग 59 हजार कीवर्ड पर रैंक कर रहा है।
हिन्दी सोच डॉट कॉम / Hindisoch.com –
यह ब्लॉग हिन्दी के सबसे ज्यादा पढे जाने वाले ब्लॉग में से एक है। हिन्दी सोच डॉट कॉम ब्लॉग के मालिक पवन कुमार है जो बुलंदशहर उत्तर प्रदेश के रहने वाले है। इस ब्लॉग पर हमें कहानियाँ, विचार, शायरी, कवितायें, हेल्थ, टेक तथा आत्मविश्वास बढ़ाने वाले आर्टिक्ल देखने को मिलते है। हिन्दी सोच ब्लॉग का मुख्य लक्ष्य हिन्दी भाषा की जानकारी की कहानियाँ और हिन्दी में लोगो को मोटिवेशन करना है।
सिमिलर वेब के आंकड़ो के अनुसार इस ब्लॉग पर हर महीने लगभग 3 लाख 38 हजार से भी ज्यादा विजिट आते है तथा हर विजिटर लगभग 2 पेज पढ़कर जाते है यानि हिन्दीसोच ब्लॉग का हर महीने का पेज व्यू लगभग 6 लाख से भी ज्यादा का है।
इस ब्लॉग पर आने के बाद यूजर लगभग 3 मिनट तक का समय ब्लॉग पर बिताता है। इस ब्लॉग की खास बात यह है की इसे पढ़ने वाले ज़्यादातर लोग कहानियाँ, मोटिवेशन स्टोरी पढ़ने के लिए आते है। इस ब्लॉग का भी पॉपुलर हिन्दी ब्लॉगस ( 10 Most Popular Hindi Blogs ) में नाम शामिल है।
अलेक्सा रैंक के अनुसार इस ब्लॉग की पूरी दुनियाँ में रैंक 138,450 है तथा इंडिया में इसकी कंट्री रैंक 6454 है। इस ब्लॉग की अपनी कैटेगरी में 1292 रैंक है जो इस ब्लॉग को अपनी कैटेगरी में सबसे अच्छा ब्लॉग बनाती है।
हिन्दी सोच ब्लॉग पर आने वाला ट्रेफिक का 75 प्रतिशत हिस्सा गूगल सर्च से आता है बाकी 21 प्रतिशत ट्रेफिक डाइरैक्ट सर्च से आता है। यह ब्लॉग हिन्दी भाषा का होने के कारण इस पीआर ज़्यादातर 86 प्रतिशत ट्रेफिक भारत से आता है इसके अलावा सयुंक्त अरब अमीरात, जर्मनी तथा ओमान से भी अच्छा खासा ट्रेफिक आता है।
हिन्दी सोच डॉट कॉम ब्लॉग से जुड़ी जानकारी / Information About Hindisoch.com
- Hindisoch.com Blog Founder : Mr. Pawan Kumar Ji
- Hindisoch.com Blog Co Founder : Mr. Pawan Kumar Ji
- Hindisoch.com Blog Start : October 2010
- Hindisoch.com Blog Alexa World Rank : 138450
- Hindisoch.com Blog Alexa India Rank : 6454
- Hindisoch.com Blog Monthly Traffic : 338.50 K
- Hindisoch.com Blog Monthly Page View : 6 Lakhs +
- Income Source : Google Adsense
- Traffic to Hindisoch.com by India : 86% +
हिन्दीसोच डॉट क्लोम ब्लॉग भी Ahrefs के अनुसार गूगल में लगभग 70 हजार से भी ज्यादा कीवर्ड पर ऑर्गैनिक रैंक कर रहा है। आपको बता दें की इस ब्लॉग के फाउंडर पवन कुमार एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करते है तथा इसके साथ वे इस ब्लॉग पर पार्ट टाइम काम करते है।
उन्होने इस ब्लॉग पर पार्ट टाइम में ही मेहनत करके भारत के टॉप 10 हिन्दी ब्लॉग ( Top 10 best hindi blog ) में अपने ब्लॉग को लेकर आ गए है। इनकी मेहनत को हमारी टीम की तरफ से सलाम और ये ऐसे ही तरक्की करते रहे।
ज्ञानी पंडित डॉट कॉम / Gyanipandit.com –
भारत के सबसे अच्छे 10 हिन्दी ब्लॉग में मयूर के जी (GyaniPandit Blog Owner Mayur K) का ब्लॉग ज्ञानीपंडित ब्लॉग का नाम भी टॉप की लिस्ट में शामिल है। ज्ञानिपण्डित ब्लॉग भी किसी एक कैटेगरी पर जानकारी देने के बजाय काफी सारी कैटेगरी पर आर्टिक्ल लिखता है।
इसमें प्रमुख रूप से बायोग्राफ़ि, व्यक्तिगत विकास, व्यापार ज्ञान, सक्सेस स्टोरी, हिन्दी कोट्स, हिन्दी स्टोरी, हिन्दी स्पीच तथा इतिहास से जुड़े टॉपिक गढ़, किलों पर ज़्यादातर आर्टिक्ल देखने को मिलते है। यह ब्लॉग एक मिलाजुला ब्लॉग है जिसमें अनेक प्रकार के आर्टिक्ल हमें मिल जाते है।
इस ब्लॉग पर भी हर महीने सिमिलर वेब के अनुसार लगभग 2 लाख 70 हजार से भी ज्यादा विजितस आते है तथा प्रत्येक विजिटर इस ब्लॉग पर आने के बाद 2 आर्टिक्ल पढ़कर जाता है इस हिसाब से इस ब्लॉग पर हर महीने लगभग 5 लाख से भी ज्यादा का पेज व्यू आता है।
यूजर के द्वारा ब्लॉग पर आने के बाद 3 मिनट से ज्यादा समय आर्टिक्ल पर बिताया जाता है। इस ब्लॉग की अलेक्सा रैंक भी काफी ज्यादा अच्छी है। इस ब्लॉग की पूरी दुनियाँ में अलेक्सा रैंक 174,629 है, भारत के अंदर ज्ञानिपण्डित ब्लॉग की कंट्री रैंक भी 8068 है।
इस ब्लॉग की कैटेगरी साइन्स तथा एडुकेशन है इस कैटेगरी में इस ब्लॉग की रैंक 13022 है जो की अपनी कैटेगरी में काफी ज्यादा अच्छी है, क्योंकि इस टाइप के ब्लॉग में कंपीटीशन काफी देखने को मिलता है।
ज्ञानीपंडित ब्लॉग पर भी ट्रेफिक का सोर्स गूगल ही है इस ब्लॉग पर गूगल के द्वारा 70 प्रतिशत से भी ज्यादा का ट्रेफिक आता है तथा डाइरैक्ट भी 25 प्रतिशत ट्रेफिक आता है। यह ब्लॉग भी best hindi blog list में शामिल है।
हिन्दी ब्लॉग पर ज़्यादातर ट्रेफिक भारत से ही आता है तो इस ब्लॉग पर भी इसके पूरे ट्रेफिक का लगभग 95 प्रतिशत से भी ज्यादा भारत से ही आता है बाकी का ट्रेफिक सऊदी अरब, सयुंक्त अरब अमीरात से आता है। इस ब्लॉग को भी भारत के टॉप हिन्दी ब्लॉग ( top hindi blog ) में अच्छी पोसिशन मिली है।
ज्ञानी पंडित डॉट कॉम ब्लॉग से जुड़ी जानकारी / Information About Gyanipandit.com
- Gyanipandit.com Blog Founder : Mr. Mayur K Ji
- Gyanipandit.com Co Founder : Editorial Team & Guest Post User
- Gyanipandit.com Blog Start
- Gyanipandit.com Blog Alexa World Rank : 174,629
- Gyanipandit.com Blog Alexa India Rank : 8068
- Gyanipandit.com Blog Monthly Traffic : 270.50 K
- Gyanipandit.com Blog Monthly Page View : 5 Lakhs +
- Income Source : Google Adsense
- Traffic to Gyanipandit.com by India : 96.48% +
ज्ञानीपंडित ब्लॉग के कीवर्ड की गूगल में रैंक करने की बात की जाए तो यह ब्लॉग भी Ahrefs के अनुसार लगभग 61 हजार से ज्यादा कीवर्ड पर गूगल में रैंक कर रहा है। तथा इस ब्लॉग की डोमैन अथॉरिटी भी 57 है जो की काफी अच्छी डोमैन अथॉरिटी का ब्लॉग है।
हैप्पी हिन्दी डॉट कॉम / Happyhindi.com –
इंडिया के टॉप हिन्दी ब्लॉग के अंदर ए कुमार का हिन्दी ब्लॉग हैप्पीहिन्दी डॉट कॉम भी इस लिस्ट में शामिल है। यह ब्लॉग भी किसी एक कैटेगरी पर फिक्स न होकर अलग अलग कैटेगरी के काफी सारे आर्टिक्ल लिखते है।
इस ब्लॉग पर हमें बिज़नस, ऑनलाइन कमाई करने, बैंकिंग, लोन, इन्वेस्टिंग, तथा इन्सपाइर करने वाले आर्टिक्ल देखने को मिलते है। इस ब्लॉग की सबसे खास बात यह है की इसमें हमें किसी भी टॉपिक पर जो भी जानकारी मिलती है वह पूर्ण रूप से डिटेल्स में मिलती है तथा बड़ी आसान सी हिन्दी भाषा के अंदर सारी जंकरी दी गयी है।
इस ब्लॉग पर भी सिमिलर वेब के अनुसार हर महीने लगभग 1 लाख 67 हजार से भी ज्यादा विजिट होते है तथा ब्लॉग पर आने वाला प्रत्येक यूजर लगभग 2 पेज देखकर जाता है। इस हिसाब से इस ब्लॉग पर 3 लाख से भी ज्यादा पेज व्यू आते है।
अलेक्सा के अनुसार इस वैबसाइट की ग्लोबल रंक लगभग 248,095 तथा भारत के अंदर कंट्री रैंक 11225 है। इस ब्लॉग की अपनी कैटेगरी के अंदर रैंक को जानकार हैरानी होगी यह ब्लॉग अपनी कैटेगरी के ब्लॉग के अंदर 241 वीं रैंकिंग पर है जो बहुत ही अच्छी कैटेगरी रैंक है। इस ब्लॉग पर भी यूजर के द्वारा 2 से 3 मिनट का समय व्यतीत किया जाता है।
इस वैबसाइट पर सबसे ज्यादा ट्रेफिक गूगल से ही आता है इस वैबसाइट के कुल ट्रेफिक का लगभग 80 प्रतिशत ट्रेफिक ऑर्गैनिक है जो गूगल सर्च से आता है। यह ब्लॉग भी भारत के टॉप 10 ब्लॉग ( top 10 blogs in india ) में शामिल है।
लगभग 19 प्रतिशत ट्रेफिक डाइरैक्ट वैबसाइट पर जाकर लोगो द्वारा देखे गए आर्टिक्ल से आता है। हिन्दी ब्लॉग पर ज़्यादातर ट्रेफिक भारत से ही आता है इस टॉप हिन्दी ब्लॉग हैप्पीहिन्दी डॉट कॉम का भी लगभग 96 % से भी ज्यादा ट्रेफिक भारत से ही आता है।
हैप्पीहिन्दी डॉट कॉम ब्लॉग से जुड़ी जानकारी / Information About Happyhindi.com
- Happyhindi.com Blog Founder : Mr. A Kumar Ji
- Happyhindi.com Co Founder : Editorial Team & Guest Post User
- Happyhindi.com Blog Start :
- Happyhindi.com Blog Alexa World Rank : 248,095
- Happyhindi.com Blog Alexa India Rank : 11225
- Happyhindi.com Blog Monthly Traffic : 167.45 K
- Happyhindi.com Blog Monthly Page View : 3 Lakhs +
- Income Source : Google Adsense
- Traffic to Happyhindi.com by India : 96.30% +
यह हिन्दी ब्लॉग भी Ahrefs के अनुसार लगभग 30 हजार से ज्यादा कीवर्ड पर गूगल के अंदर रैंक कर रहा है यह ब्लॉग भी काफी पुराना ब्लॉग है।
जरूर पढ़ें : Phonepe se Bank Balance Kaise Check Kare
टेक युक्ति डॉट कॉम / TechYukti.com –
भारत के इस हिन्दी ब्लॉग के बारे में कौन नहीं जानता है यह ब्लॉग 5 प्ले बटन विनर फ़ेमस यूट्यूबर सतीश कुशवाहा जी का है। हमने आपको ऊपर हिन्दी में डॉट नेट और दीपावली डॉट कॉ डॉट इन ब्लॉग के ओनर के इंटरव्यू के बारे में जिनकी बात की थी वे इसी ब्लॉग के ओनर है।
मैंने भी इनकी यूट्यूब विडियो से प्रेरणा लेकर ब्लॉगिंग शुरू की थी। टेकयुक्ति एक हिन्दी ब्लॉग पर आपको ब्लॉग शुरू करने, ऑनलाइन पैसे कमाने, यूट्यूब टिप्स, गजेट्स रिवियू, इंटरनेट तथा टिप्स ट्रिक्स वाले आर्टिक्ल देखने को मिलेगे।
यह ब्लॉग ब्लॉगिंग और टेक्नॉलजी से जुड़ा हुआ ब्लॉग है। इस ब्लॉग की शुरुआत 2016 के अंदर की गयी थी आज के समय में यह ब्लॉग इंटरनेट पर काफी ज्यादा प्रसिद्ध है।
इस ब्लॉग पर हर महीने लगभग 1 लाख 52 हजार से ज्यादा विजिट आते है हर एक यूजर का ब्लॉग पर आने के बाद लगभग 4 मिनट से लेकर 5 मिनट का समय गुजारा जाता है।
पेज व्यू की बात करें तो सतीश कुशवाहा जी ने खुद यूट्यूब पर दिखाया था की इनके ब्लॉग पर हर महीने लगभग 3 से 5 लाख के बीच में पेज व्यू आते है जो कम ज्यादा होते रहते है
इस ब्लॉग पर जो ट्रेफिक आता है उसमें से आधा ट्रेफिक गूगल से तथा आधा ट्रेफिक डाइरैक्ट आता है इनके ब्लोग पर आने वाला डाइरैक्ट ट्रेफिक इनके यूट्यूब चैनल के रेफरेंस से ही आता है।
अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार इस ब्लॉग की पूरी दुनियाँ में 271,968 रैंकिंग है, भारत के अंदर टेकयुक्ति की कंट्री रैंक भी 12238 है जो काफी अच्छी है। यह ब्लॉग अपनी कैटेगरी कंप्यूटर एंड टेक्नॉलजी में 10229 रैंक पर है।
हिन्दी ब्लॉग होने के कारण इस ब्लॉग का भी ज़्यादातर ट्रेफिक भारत से ही आता है। इसमें 95 प्रतिशत से भी ज्यादा यूजर इंडिया के है कुछ यूजर दूसरे देश के भी आते है। यह ब्लॉग भी मोस्ट पॉपुलर ब्लॉग ( most popular blogs in india ) में शामिल है।
टेकयुक्ति डॉट कॉम ब्लॉग से जुड़ी जानकारी / Information About Techyukti.com
- TechYukti.com Blog Founder : Mr. Satish Kushwaha Ji
- TechYukti.com Author : Mr. Shailesh Chaudhary Ji
- TechYukti.com Blog Start : 2016
- TechYukti.com Blog Alexa World Rank : 271,968
- TechYukti.com Blog Alexa India Rank : 12238
- TechYukti.com Blog Monthly Traffic : 152.03 K
- TechYukti.com Blog Monthly Page View : 3 – 5 Lakhs
- Income Source : Google Adsense
- Traffic to TechYukti.com by India : 95.18% +
- Organic Traffic by Google : 49.14 %
Ahrefs की रिसर्च के अनुसार सतीश कुशवाहा जी का ब्लॉग टेकयुक्ति भी गूगल पर लगभग 18 हजार से ज्यादा कीवर्ड पर रैंक कर रहा है। इसके अलावा सतीश कुशवाहा जी का एक यूट्यूब चैनल भी है जिस पर इनके द्वारा अनेक सफल लोगो के इंटरव्यू लिए जाते है इनहोने इस टॉप हिन्दी ब्लॉग(Top Hindi Blog List) लिस्ट के काफी सारे ब्लॉग ओनर के इंटरव्यू अपने चैनल पर लिए है।
कंप्यूटर हिन्दी नोट्स डॉट कॉम / Computerhindinotes.com –
अगर आपको कंप्यूटर से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए यां कंप्यूटर से जुड़ा कोई भी कोर्स फ्री में सीखना है तो आप इस ब्लॉग पर आ सकते है। इस ब्लॉग पर आपको हिन्दी भाषा के अंदर सारा कंटैंट मिलने वाला है।
यह ब्लॉग भी भारत के टॉप 10 हिन्दी ब्लॉग की लिस्ट में शामिल है। इस ब्लॉग पर आपको कंप्यूटर से जुड़े सभी कोर्स के नोट्स हिन्दी में मिलते है इसके साथ साथ में आपको उन कोर्स की विडियो बिलकुल फ्री इस ब्लॉग पर मिल जाती है।
इसमें आपको पीडीएफ़ की सुविधा भी दी गयी है आप अपनी जरूरत के नोट्स पीडीएफ़ में डाउनलोड करके सेव करके रख सकते है। यह ब्लॉग भी इंडिया के टॉप ब्लॉग ( top blogs in india ) में आता है।
इस ब्लॉग पर भी हर महीने लगभग 4 लाख से भी ज्यादा पेज व्यू आते है इस ब्लॉग पर पेज व्यू का आंकड़ा ज्यादा है क्योंकि इस ब्लॉग पर विजिटर तो सिर्फ 1 लाख 38 हजार ही आते है परंतु प्रत्येक विजिटर के द्वारा लगभग 3 पेज खोलकर पढे जाते है।
हर यूजर के द्वारा इस वैबसाइट पर 3 से लेकर 4 मिनट का समय बिताया जाता है। सिमिलर वेब के अनुसार इस वैबसाइट की अलेक्सा रैंक दुनियाँ में 271,148 तथा भारत के अंदर रैंक 12,136 है जो काफी अच्छी है यह ब्लॉग भी अपनी कैटेगरी में 11060 रैंक के साथ में अच्छी पोसिशन पर है।
हिन्दी भाषा का कंटैंट होने के कारण कंप्यूटरहिन्दीनोट्स ब्लॉग पर लगभग 98 प्रतिशत से भी ज्यादा ट्रेफिक भारत से ही आता है। इस ब्लॉग का 80 प्रतिशत ट्रेफिक गूगल से ऑर्गैनिक तथा 18 प्रतिशत ट्रेफिक डाइरैक्ट आता है।
कंप्यूटर हिन्दी नोट्स डॉट कॉम ब्लॉग से जुड़ी जानकारी / Information About Computerhindinotes.com
- Computerhindinotes.com Blog Founder : Unknown
- Computerhindinotes.com Author : Unknown
- Computerhindinotes.com Blog Start : 2016
- Computerhindinotes.com Blog Alexa World Rank : 271,148
- Computerhindinotes.com Blog Alexa India Rank : 12136
- Computerhindinotes.com Blog Monthly Traffic : 138.58 K
- Computerhindinotes.com Blog Monthly Page View : 3 Lakhs Plus
- Income Source : Google Adsense
- Traffic to Computerhindinotes.com by India : 98.41% +
- Organic Traffic by Google : 79.49 %
यह ब्लॉग भी गूगल के अंदर 32 हजार से ज्यादा ऑर्गैनिक कीवर्ड पर रैंक कर रहे है। इस इस लिए हमने इस ब्लॉग को बेस्ट ब्लॉग इन इंडिया ( most popular hindi blogs ) में शामिल किया है।
सपोर्ट मीं इंडिया डॉट कॉम / Supportmeindia.com –
एक अच्छे से डिज़ाइन वाला यह ब्लॉग जिसे देखकर आपको बहुत ही सुंदर ब्लॉग लगे, सुंदरता के साथ में क्वालिटी वाला कंटैंट भी मौजूद है।
सपोर्टमीइंडिया भी इंडिया के टॉप ब्लॉग की लिस्ट में शामिल एक ब्लॉग है। इस ब्लॉग पर हमें ब्लॉगिंग, एसईओ टेक्नॉलजी, लाइफ सक्सेस, पैसा कैसे कमाएं, इंटरनेट, यूट्यूब, बिज़नस स्टार्टअप आदि कैटेगरी के ब्लॉग पोस्ट देखने को मिलते है।
इस ब्लॉग को काफी अच्छे कलर कॉम्बिनेशन के साथ में डिज़ाइन किया गया है। इस ब्लॉग की 17 जुलाई 2015 के दिन राजस्थान के अलवर जिले के जुमेदीन खान के द्वारा शुरुआत की गयी थी। यह ब्लॉग अपने कंटैंट के लिए हिन्दी भाषा के यूजर के बीच में काफी ज्यादा लोकप्रिय ब्लॉग है।
इस ब्लॉग की अलेक्सा रैंक वर्ल्ड में 331053 है तथा भारत के अंदर इसकी कंट्री रैंक 14801 है। यह ब्लॉग अपनी ब्लॉग कैटेगरी कम्प्युटर एंड टेक्नॉलजी में 3421 रैंक के साथ एक बहुत अच्छी पोसिशन में है।
सिमिलर वेब के अनुसार इस ब्लॉग पर हर महीने लगभग 1 लाख ऊपर पेज विजिट आते है तथा इस ब्लॉग पर एक बार पाठक आता है तो 2 पेज जरूर पढ़कर जाता है जिस हिसाब से इसके पेज व्यू 2 लाख से भी ज्यादा हर महीने रहता है।
पेज व्यू और विजिटर का यह आंकड़ा हर महीने बदलता रहता है। इस ब्लॉग पर यूजर के द्वारा औसतन 5 मिनट का समय बिताया जाता है जिससे हमें इस ब्लॉग की क्वालिटी के बारे में पता चल जाता है।
सपोर्टमींइंडिया ब्लॉग हिन्दी भाषा का सबसे अच्छे ब्लॉग में से एक है जिस कारण इस पर हिन्दी भाषा के यूजर ही आते है इस ब्लॉग ( most popular hindi blogs ) पर आधा ट्रेफिक गूगल के अंदर सर्च करके तथा लगभग उतना ही ट्रेफिक डाइरैक्ट वैबसाइट पर आकार आता है। इस वैबसाइट का 95 प्रतिशत से ज्यादा ट्रेफिक इंडिया का है।
जरूर पढ़ें : Youtube Shorts Video Viral Kaise Kare
सपोर्टमींइंडिया डॉट कॉम ब्लॉग से जुड़ी जानकारी / Information About Supportmeindia.com
- Supportmeindia.com Blog Founder : Mr. Jumedeen Khan Ji
- Supportmeindia.com Author : Mr. Jamshed Khan Ji, Mr. Ikbaal Khan Ji
- Supportmeindia.com Blog Start : 17 July 2015
- Supportmeindia.com Blog Alexa World Rank : 331,053
- Supportmeindia.com Blog Alexa India Rank : 14801
- Supportmeindia.com Blog Monthly Traffic : 102.64 K
- Supportmeindia.com Blog Monthly Page View : 2 – 3 Lakhs
- Income Source : Google Adsense
- Traffic to Supportmeindia.com by India : 95.68% +
- Organic Traffic by Google : 49.84 %
Ahrefs की रिपोर्ट के मुताबिक यह ब्लॉग भी गूगल पर 24 हजार से भी ज्यादा कीवर्ड पर रैंक करता है। यह ब्लॉग काफी पुराना तथा अच्छी जानकारी देने के कारण भारत का टॉप हिन्दी ब्लॉग की लिस्ट ( 10 Most Popular Hindi Blogs in India ) में शामिल है।
माइ बिग गाइड डॉट कॉम / Mybigguide.com – ( 10 Most Popular Hindi Blogs )
हमारे द्वारा इंटरनेट पर सिमिलर वेब, Ahrefs तथा अलेक्सा रैंक के हिसाब से रिसर्च करके इंडिया के टॉप 10 हिन्दी ब्लॉग लिस्ट ( 10 Most Popular Hindi Blogs in India ) में दसवां स्थान माइबिगगाइड डॉट कॉम ब्लॉग को मिलता है।
इस ब्लॉग पर टिप्स ट्रिक्स, कंप्यूटर, स्मार्ट क्लासेज, रोचक तथ्य, ए टूल्स के बारे में आर्टिक्ल डाले जाते है। इस ब्लॉग पर बहुत ज्यादा आर्टिक्ल डाले गए है जो कंप्यूटर से जुड़ी हर जानकारी को कवर कर लेते है। इसमें आपको पावर पॉइंट, एक्सेल, फोटोशॉप, विंडो तथा प्रिंटिंग से जुड़े काफी सारे आर्टिकेल देखने को मिलेंगे।
सिमिलर वेब रिपोर्ट की माने तो इस ब्लॉग पर हर महीने 70 हजार विजिट और लगभग 1 लाख 50 हजार से भी ज्यादा के पेज व्यू आते है। इस ब्लॉग पर आने के बाद यूजर 2 से 3 आर्टिक्ल पढ़ता है तथा 3 मिंट से 4 मिनट का टाइम वैबसाइट पर व्यतीत करता है।
इस ब्लॉग पर आने वाले यूजर में से 93 प्रतिशत से ज्यादा यूजर इंडिया से आते है तथा ब्लॉग का 63प्रतिशत से ज्यादा ट्रेफिक ऑर्गैनिक सर्च से आता है बाकी ट्रेफिक डाइरैक्ट और थोड़ा बहुत ट्राफिक सोश्ल मीडिया, यूट्यूब से भी आता है।
इस ब्लॉग पर 3 प्रतिशत ट्रेफिक नेपाल से भी आता है यह ब्लॉग नेपाल के अंदर भी काफी पोपुलर है। इस वैबसाइट की अलेक्सा वर्ल्डवाइड रैंक 427403 तथा कंट्री रैंक 19144 है यह ब्लॉग भी अपनी कैटेगरी के ब्लॉग के अंदर 11961 वी रैंक पर है। यह भी भारत के टॉप 10 हिन्दी ब्लॉग लिस्ट ( most popular hindi blogs ) में शामिल है।
माइ बिग गाइड डॉट कॉम ब्लॉग से जुड़ी जानकारी / Information About Mybigguide.com
- Mybigguide.com Blog Founder : Unknown
- Mybigguide.com Author : Unknown
- Mybigguide.com Blog Start : 2016
- Mybigguide.com Blog Alexa World Rank : 427,403
- Mybigguide.com Blog Alexa India Rank : 19144
- Mybigguide.com Blog Monthly Traffic : 70.51 K
- Mybigguide.com Blog Monthly Page View : 2 Lakhs Plus
- Income Source : Google Adsense
- Traffic to Mybigguide.com by India : 93.36% +
- Organic Traffic by Google : 63.14 %
इस ब्लॉग के Ahrefs के हिसाब से लगभग 17 हजार से ज्यादा कीवर्ड गूगल के अंदर ऑर्गैनिक रैंक कर रहे है यह ब्लॉग इंडिया के बेस्ट टॉप 10 ब्लॉग में से एक ब्लॉग है।
आपको यह जानकार हैरानी होगी की यह माइ बिग गाइड डॉट कॉम ब्लॉग ब्लॉगर पर है अब आप सोच लीजिये की ब्लॉगर पर ब्लॉग चलाकर भी इन्होने इंडिया के टॉप 10 बेस्ट हिन्दी ब्लॉग में अपनी जगह बनाई है। इस ब्लॉग के बारे में पढ़कर ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाकर काम करने वाले ब्लॉगर को जरूर प्रोत्साहन मिलेगा
इस सूची में शामिल सभी ब्लॉग के फाउंडर और उन ब्लॉग पर काम करने वाले सभी लोगो को बधाई आपके ब्लॉग इसी प्रकार से गूगल पर लोगो को जानकारी मुहैया कराते रहे। आपकी सालों की मेहनत के कारण ही आपके ब्लॉग आज इस मुकाम पर पहुंचे है आप आगे भी इसी प्रकार हम जैसे ब्लॉगर के लिए प्रेरणा का काम कर रहे है।
नोट :- इस टॉप 10 भारत के हिन्दी ब्लॉग की लिस्ट में जिन ब्लॉग के बारे में बताया गया है उनका डाटा हमने इंटरनेट से तथा कई वैबसाइट जैसे सिमिलर वेब, Ahrefs और अलेक्सा रैंक के आधार पर लिस्ट तैयार की है। हमारे द्वारा इस आर्टिक्ल में बताए गए ब्लॉग का ट्रेफिक कम यां ज्यादा भी हो सकता है। हमने इस आर्टिकल में जो अलेक्सा रैंक बताई है वह अगस्त 2020 के अनुसार है इसमें भविष्य में बदलाव हो सकता है।
Hindiblogger.com by Rahul Digital –
दोस्तो भारत के अंदर सबसे कम उम्र के अंदर ब्लॉगिंग में किसी ने अच्छी सफलता हासिल की है तो उनमें सबसे पहला नाम Rahul Yadav जी का है। इंटरनेट पर इनके अनेक ब्लॉग आज के समय में चल रहे है।
इन ब्लॉग में कुछ प्रमुख ब्लॉग Hindiblogger.com, Rahuldigital.org, और Rashbhari.com है। Hindiblogger.com पर आपको हिन्दी भाषा में Blogging, Top 10, How to, Tech, Make Money जैसे टॉपिक पर आर्टिक्ल देखने को मिलेंगे। इसके अलावा इस ब्लॉग पर अनेक प्रकार के टॉपिक पर भी जानकारी शेयर की जाती है।
TechShole by Ranjeet Singh
दोस्तो भारत के अंदर हिन्दी ब्लॉगिंग में TechShole ब्लॉग का नाम भी आज के समय में सबसे पोपुलर ब्लॉग की श्रेणी में आने लगा है। इस ब्लॉग पर आपको ऑनलाइन पैसे कमाने, ब्लॉगिंग, एसईओ, कंप्यूटर, निवेश और बिज़नस आइडिया से जुड़ी जानकारी मिलती है।
इस ब्लॉग पका हिन्दी भाषा के अंदर जो टेक कैटेगरी से जुड़ा हुआ कंटैंट है वह बहुत हि शानदार है। आपको बता दें की इस ब्लॉग की शुरुआत RANJEET SINGH जी ने की थी जो मध्यप्रदेश के रतलाम जिले से है।
आपको बता दें की इस ब्लॉग की WorldWidde Alexa Rank आज के समय में 154962 है जो की बहुत ही शानदार है।
HindiBuddy by Haseeb Alam
HindiBuddy भारत का तेजी से ग्रो कर रहा एक हिन्दी ब्लॉग है। हसीब आलम जी के द्वारा इस ब्लॉग की शुरुआत की गयी थी, इस ब्लॉग पर आपको ऑनलाइन पैसे कमाने, ब्लॉगिंग, एसईओ, कैसे करें, डिजिटल मार्केटिंग से जुड़े टोपिक पर जानकारी शेयर की जाती है। आज HindiBuddy की पूरे वर्ल्ड में Alexa Rank 386207 है।
इसके अलावा HindiBuddy ब्लॉग की डोमैन अथॉरिटी और पेज अथॉरिटी भी काफी अच्छी है। इस ब्लॉग पर मिलने वाली ज़्यादातर जानकारी डिटेल्स में होती है जिस कारण आपको यहाँ ज़्यादातर बड़े आर्टिक्ल ही देखने को मिलते है।
अगर आप भी अपना भविष्य ब्लॉगिंग में बनाना चाहते है तो आपके लिए ब्लॉगिंग सीखने के लिए भी HindiBuddy वैबसाइट एक अच्छा सोर्स हो सकती है। जहां पर आपको Blogging से जुड़ी जानकारी देखने को मिलेगी।
निष्कर्ष –
आज के इस आर्टिक्ल में हम आपको भारत के टॉप 10 हिन्दी ब्लॉग की लिस्ट( Top 10 Hindi Blog List 2020 ) जारी की है। इसमें हमने आपको भारत के 10 उन ब्लॉग के बारे में बताया है जो हिन्दी भाषा के अंदर अपना कंटैंट अपलोड करते है। ये ब्लॉग काफी पुराने ब्लॉग है, अगर आप भी इस ब्लॉग की लिस्ट में आना चाहते है तो आप भी मेहनत शुरू कर दें।
अगर आपको इन ब्लॉग के बारे में विस्तार से जानना है तो आप हमें कमेंट में जरूर बताएं हम आपको उन ब्लॉग से जुड़ी सारी जानकारी अलग अलग आर्टिक्ल में लिखकर पब्लिश कर सकते है। आपको इसी प्रकार के आर्टिक्ल पढ़ना पसंद है तो आप हमारे इस ब्लॉग पर आकर पढ़ सकते है।
0 Comments