GB Whatsapp Kya Hai | क्या Gb whatsapp सुरक्षित है? 2023

Published by Editorial Team on

Rate this post

नमस्कार दोस्तो, आज के इस लेख GB Whatsapp Kya Hai में आप सभी को Gb whatsapp के बारे में जानने को मिलेगा। साधारण whatsapp को तो सभी यूज करते है। लेकिन आज इस ब्लोगपोस्ट में आप GB Whatsapp से रूबरू होंगे। इस लेख  को पढ़ने  के बाद आपको पता चलेगा की Gb whatsapp kya hai और Gb whatsapp ko download kaise Kare.

दोस्तो आप सभी ने साधारण व्हाट्सप्प जो आप android फोन में इस्तेमाल करते है के बारे में तो जरूर सुना होगा। परंतु क्या आपने कभी जीबी व्हाट्सप्प के बारे में सुना अगर सुना भी होगा तो आपके दिमाग में जरूर आया होगा की Gb whatsapp kya hota hai. इसके बारे में पूरी जानकारी आपको इस लेख में मिलने वाली है।

आज के इस डिजिटल युग में नयी नयी तकनिको का विकास होता है। नए नए सोश्ल मीडिया एप्स लॉन्च होते है। जिनमे से कुछ एप्स हमे गूगल प्ले स्टोर पर देखने को नहीं मिलते क्योंकि ये थर्ड पार्टी एप्स होते है। इन एप्स का इस्तेमाल करना हमारे लिए असुरक्षित भी हो सकता है।

तो क्या Gb whatsapp थर्ड पार्टी एप्लिकेशन है? Kya Gb whatsapp safe hai. कहीं जीबी व्हाट्सप्प चलाने से आपका डाटा असुरक्षित तो नहीं? क्या जीबी व्हाट्सप्प का इस्तेमाल करना स्क्योर है? Gb whatsapp को यूज करने से पहले ऐसे कई सवाल हमारे दिमाग मे होते है। आज इन्ही सवालो के जबाब आपको इस लेख में मिलने वाले है- तो चलिये जानते है-

GB whatsapp kya hai – what is gb whatsapp

हम सभी इसके बारे में जानना चाहते है की क्या है Gb whatsapp. तो आपको सबसे पहले बता दे की जीबी व्हाट्सप्प कोई व्हाट्सप्प का नया वर्जन नहीं है। यह व्हाट्सप्प का क्लोन एप है। यह थर्ड पार्टी एप्लिकेशन है जिसे थर्ड पार्टी द्वारा Develop किया गया है। यह हमे प्ले स्टोर पर नहीं देखने को मिलता।

Gb Whatsapp में वे सभी फीचर (chat, call, status,) मौजूद है जो हमे साधारण व्हाट्सप्प में मिलते है। बल्कि इसके अलावा भी बहुत से एक्सट्रा फीचर मिलते है जो हमे साधारण व्हाट्सप्प में भी नहीं मिलते। परंतु इस जीबी व्हाट्सप्प मे हमारा डाटा स्क्योर नहीं है। अगर आप व्हाट्सप्प के एडवांस फीचर के लिए इसका इस्तेमाल करना चाहते है तो हम आपको बता देते है की GB Whatsapp kaise download kare. हम वैसे भी बहुत से थर्ड पार्टी एप्स का इस्तेमाल करते है और जीबी व्हाट्सप्प को भी 6 million से अधिक लोगो द्वारा इस्तेमाल किया जाता है।

GB whatsapp download kaise kare

फ्रेंड्स अगर आप android यूजर है तो कोई भी एप्लिकेशन डाउन्लोड करने के लिए सबसे पहले Google play store पर जाते है और अगर आप IOS iphone यूजर है तो App store का यूज करते है।

लेकिन जीबी व्हाट्सप्प आपको इन दोनों प्लैटफॉर्म पर ही नहीं मिलने वाला क्योंकि ये एक थर्ड पार्टी एप है। लेकिन आप इस एप को आसानी से डाउन्लोड करके इस्तेमाल कर सकते है। अगर आप जानना चाहते है कि Gb whatsapp kaise download Karen 2022 तो आपको हमारे बताए स्टेप्स को ध्यान से पढे और जाने Gb whatsapp install kaise kare. तो चलिये जानते है स्टेप बाय स्टेप-

  • Gb whatsapp download new version 2022 को डाउन्लोड करने के लिए सबसे पहले आपको Gb apps की ओफिशियल Gbapps.net की वैबसाइट पर जाना होगा। जहां से आप जीबी व्हाट्सप्प का लेटैस्ट वर्जन डाउन्लोड कर सकते है। डाइरैक्ट डाउन्लोड करने के लिए नीचे दिये लिंक पर क्लिक कर सकते है।
  • डाउन्लोड करने से पहले आपके सामने कई पॉपप विंडोज ओपन होगी उन्हे कट करनी होगी। और आपको मोबाइल setting में जाकर security पर क्लिक करके Unknown sources को enable करना होगा।
  • इसके बाद आपके फोन में Gb whatsapp download हो जाएगा।
  • इसे install करने के लिए install बटन पर क्लिक करके कर सकते है।

यह भी पढे – Youtube Short Kya Hai

Gb whatsapp kaise chalaye – जीबी व्हाट्सप्प कैसे चलाये

जीबी व्हाट्सप्प को आप ऊपर बताए स्टेप्स को फॉलो करके Download कर ले। जीबी व्हाट्सप्प डाउन्लोड करने के बाद Gb whatsapp me account kaise banaye और इसका उपयोग कैसे करें। चलिये जानते है इसके बारे में-

  • सबसे पहले आप जीबी व्हाट्सप्प को Open कर लें। इसके बाद आपको व्हाट्सप्प का इंटरफेस दिखेगा जैसा की आप नीचे स्क्रीन शॉट में देख सकते है।
  • अब आप agree and continue पर क्लिक करें।

Note – इसमे Data restore करने का भी ऑप्शन मिलता है। आप अपने पुराने व्हाट्सप्प से Data Backup ले सकते है।

  • इसके बाद आपको मोबाइल नंबर एंटर करने का ऑप्शन आएगा। जहां आप अपने नंबर फ़िल करके next पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपसे कुछ Access मांगी जाएगी जिनहे allow करें।
  • Next स्टेप में आपको Profile info में अपना नाम दर्ज करना होगा। इसके बाद नैक्सट  पर क्लिक करें।
  • इस तरह आप जीबी व्हाट्सप्प में अपना अकाउंट बना सकते है और जीबी व्हाट्सप्प के एडवांस फीचर का इस्तेमाल कर सकते है।

Note :- [गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद व्हाट्सप्प द्वारा चेतावनी दी गयी है की अगर आप Gb Whatsapp जैसे किसी भी थर्ड पार्टी व्हाट्सप्प का यूज करते है तो व्हाट्सप्प से आपका अकाउंट रिमूव कर दिया जाएगा। इसलिए आप इस क्लोन जीबी व्हाट्सप्प का इस्तेमाल अपने जोखिम पर करें।]

Gb whatsapp ke feature – Gb whatsapp latest version

Gb whatsapp में whatsapp के मुक़ाबले ज्यादा फीचर मिलते है। तो चलिये जानते है whatsapp gb के फीचर्स के बारे में-

1 Airplane mode

इस फीचर के अंतर्गत अगर आप अपने व्हाट्सप्प को कुछ समय के लिए बंद करना चाहते है तो Only whatsapp पर airplane mode यानि की नेट को ऑफ कर सकते है। इसका दूसरे ऑनलाइन एप्स पर किसी भी तरह का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, वे पहले की तरह ही काम करेंगे।

2 Theme change

जीबी व्हाट्सप्प में आपको होम स्क्रीन Background change करने का भी ऑप्शन मिलता है। एक्टिवेट पर क्लिक करके आप dark mode या फिर light mode कर सकते है। Gb whatsapp की सेटिंग में जाकर आप इसमे एडवांस चेंजेस कर सकते है।

3 Hide bluetick

 जब हम किसी को व्हाट्सप्प मैसेज करते है तो तीन तरह के Tik आते है जिनहे आप नोरमली अपने व्हाट्सप्प में देख सकते है। जो इस प्रकार है-

  • Single tick का मतलब होता है की हमारा मैसेज दूसरे पर्सन तक पहुँच चुका है।
  • Double tick का मतलब होता है की दूसरे पर्सन का डाटा ऑन है।
  • Blue tick का मतलब है की दूसरे पर्सन जिसे हमने मैसेज भेजा उसने वह मैसेज देख लिया है।

Gb whatsapp में हमे इस ब्लू टिक को हाइड करने का ऑप्शन आता है। इसमे हम किसी के मैसेज को सीन करके भी blue tick को हाइड कर सकते है।

4 Always online

Gb whatsapp से आप स्वयं को 24 घंटे ऑनलाइन दिखा सकते है। अगर आपको कोई भी व्यक्ति किसी भी समय देखेगा तो आप ऑफलाइन होकर भी ऑनलाइन दिखेंगे।

5 Hide Typing

जब आप व्हाट्सप्प पर किसी व्यक्ति को मैसेज करते है तो दूसरे यूजर के पास Typing करने का टेक्स्ट show होता है। लेकिन आप जीबी व्हाट्सप्प में इसे हाइड कर सकते है।

6 Hide status seen

नोर्मली जब आप किसी भी व्यक्ति का स्टेटस देखते है तो स्टेटस Seen करने वालों के नाम शो होते है। जिसे आप जीबी व्हाट्सप्प में हाइड कर सकते है।

7 Creat Broadcast

जीबी व्हाट्सप्प की ब्रोडकास्ट में आप 600 कांटैक्ट को एड कर सकते है। लेकिन साधारण व्हाट्सप्प में शिर्फ 250 कांटैक्ट एड कर सकते है।

8 share image limit

नॉर्मल व्हाट्सप्प में आपको एक साथ 30 फोटो शेयर करने का फीचर मिलता है, लेकिन जीबी व्हाट्सप्प में आप 60 से अधिक फोटोज को एक साथ शेयर कर सकते है।

9 Status video limit

जीबी व्हाट्सप्प में 30 सेकंड से अधिक विडियो स्टेटस अपलोड कर सकते है। जबकि नॉर्मल व्हाट्सप्प में इसकी लिमिट केवल 30 सेकंड है।

इन सबके अलावा भी Password protection, Pin lock, auto reply & offline backup जैसे कई एक्सट्रा फीचर आपको जीबी व्हाट्सप्प में मिल जाते है। जो दूसरे नॉर्मल व्हाट्सप्प मे नहीं मिलते। जीबी व्हाट्सप्प में इन एडवांस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए Gbwhatsapp download 2022 के लेटैस्ट वर्जन को करें।

यह भी पढे – Whatsapp par Delete Msg Kaise Dekhe

Gb whatsapp update kaise kare

Gb whatsapp ko update kaise kare : दोस्तो जो भी जीबी व्हाट्सप्प के यूजर है उनका सवाल होता है की Gb whatsapp update kaise Karen. क्योंकि जीबी व्हाट्सप्प थर्ड पार्टी एप है और यह प्ले स्टोर पर नहीं है। इसलिए इसमें प्ले स्टोर एप्स की तरह अपडेट का ऑटोमैटिक नोटिफ़िकेशन नहीं आती।

जीबी व्हाट्सप्प अपडेट करने के लिए आपको इसकी ओफिशियल वैबसाइट पर जाकर चेक करना होगा। अगर इस वैबसाइट पर जीबी व्हाट्सप्प का नया वर्जन मिलता है तो आपको पुराना व्हाट्सप्प डिलीट करें और Gb whatsapp new version को डाउन्लोड कर लें। इस तरह आप जीबी व्हाट्सप्प को अपडेट कर सकते है। अब आपके Gb whatsapp update kaise karte hai का तरीका समझ आ गया होगा।

Gb whatsapp kisne banaya

जीबी व्हाट्सप्प को दो लोगो Alex modes और hey modes ने मिलकर बनाया है।

Kya gb whatsapp safe hai

दोस्तो अगर आपने जीबी व्हाट्सप्प डाउन्लोड करने का सोच रहे है या जीबी व्हाट्सप्प का इस्तेमाल करते है, तो आपको बता दूँ की यह safe नहीं है। क्योंकि यह व्हाट्सप्प का मोड वर्जन है। Whatsapp एक लीगल एप्लिकेशन है लेकिन Gb whatsapp Illegal एप्प है।

Gb whatsapp में आपकी पर्सनल डीटेल और डाटा बिलकुल भी सेफ नहीं है। इस लिए आप इससे दूरी बनाकर ओरिजनल व्हाट्सप्प का इस्तेमाल करें।

गूगल प्ले स्टोर पर जो भी जो भी एप्स मिलते है वे सभी सेफ होते है क्योंकि गूगल अपने यूजर्स की प्राइवसी और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखता है इसीलिए आप सुरक्षा के लिहाज से सदैव प्ले स्टोर पर मिलने वाले एप्स का ही इस्तेमाल करें। Google किसी भी Unathourized Apps को पर्मिशन नहीं देता।

यही कारण है की आपको गूगल प्ले स्टोर पर Gb whatsapp, Fm whatsapp और whatsapp plus जैसी एप्लिकेशन डाउन्लोड करने को नहीं मिलती।

यह भी पढे- Instagram Par Follower Badhane Wala Application

निष्कर्ष – Conclusion

दोस्तो आज के इस लेख GB Whatsapp kya hai में हमने ज़्यादातर एंडरोइड यूजर द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले व्हाट्सप्प के मोड वर्जन whatsapp gb के बारे में डीटेल से जानकारी दी है। आप इस लेख को पढ़कर आप व्हाट्सप्प जीबी से जुड़े हर एक प्रश्न का उतर जान सकते है। इसमे आप जानेंगे की क्या whatsapp gb सेफ है इसका इस्तेमाल करना सुरक्षित है या नहीं। इसके अलावा आप whatsapp gb का इस्तेमाल करना चाहते है तो आप जानेंगे की Gb Whatsapp kaise download kare और कैसे जीबी व्हाट्सप्प इन्स्टाल करें।

उम्मीद है की आपको आज का यह ब्लोगपोस्ट पसंद आया होगा और आपको जीबी व्हाट्सप्प के बारे में सारी जानकारी मिली होगी। अगर लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ सांझा जरूर करें। ताकि उन्हे भी इसके फायदे और नुकसान के बारे में जाने।

यदि आपको इससे जुड़े किसी और विषय के बारे में जानना है तो कमेन्ट कर सकते है।

Thanku friends


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *